सोनी टीवी शोज के दर्शकों के लिए एक मायूसी भरी खबर सामने आई है। सोनी टीवी के सीरियल्स ‘बेहद 2’, ‘इशारों इशारों में’ और ‘पटियाला बेब्स’ लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी वापस प्रसारित नहीं होंगे। सोनी टीवी ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि यह तीनों ही सीरियल्स फिक्शन शोज हैं और इनकी प्रकृति और इनके कहानी की गति समयबद्ध है।
प्रसारित नहीं होंगे सोनी टीवी के ये शोज:
चैनल के अनुसार, ‘मार्च से सभी शूट बंद है। हम जिस आपातकालीन परिस्थिति में हैं उसके चलते ये शो अपने तार्किक अंत को शूट नहीं कर सकते हैं। तीनों ही शोज में रोचक मोड़ रहे हैं और अगर शो आगे भी टेलीकॉस्ट हो रहा होता तो अच्छी प्रतिक्रिया हासिल होती। शोज के निर्माताओं के साथ बातचीत के बाद यह निश्चित किया गया है कि अभी के लिए इन शोज को समाप्त कर दिया जाए।’
इस बारे में बात करते हुए ‘बेहद 2’ के निर्माता प्रतीक शर्मा ने कहा, ‘इस समय हम कठिन परिस्थितियों में है। इस सूरत में मैं पूरी तरह से चैनल के साथ हूं। वो जो भी निर्णय लेते हैं वह सभी निर्माताओं, कलाकारों, लेखकों और पूरी टीम के साथ सभी पक्षों के हित में होगा।’
वहीं ‘पटियाला बेब्स’ के निर्माता रजिता शर्मा के अनुसार, ‘हमारा शो काफी अच्छा जा रहा था हालांकि लॉकडाउन के चलते हम शो के बचे हुए एपिसोड्स शूट नहीं कर पाए थे। किसी को भी पता नहीं है कि हम शूटिंग कब तक शुरू कर सकते हैं। इस वजह से हमने सर्वसम्मति से शो को ऑफएयर करने का फैसला किया है।’