कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ रहे खतरे ने लोगों को अपने ही घरों में बंद रहने के लिए मजबूर कर दिया है। लॉकडाउन (Lockdown) को लगभग एक महीना होने को आया है और अब लोगों के साथ-साथ घरवालों से दूर रह रहे बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) को भी अपने घरवालों की फिक्र होने लगी है। इस बढ़ती टेंशन (Tension) की वजह से हाल ही में अपने घरवालों को याद कर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) उनसे मिलने पहुंच गई ।
आलिया को रिसेंटली अपने मॉम-डैड (सोनी राजदान और महेश भट्ट) के घर के बाहर स्पॉट किया गया। जहां आलिया ग्लव्स (Gloves) और मास्क (Mask) लगाए नज़र आईं। ख़बरें हैं कि आलिया इन दिनों अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड (Rumoured Boyfriend) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ रह रही हैं। इसी बीच आलिया को घरवालों की याद आई और आलिया उनसे मिलने पहुंच गई।
एक इंटरव्यू (Interview) में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने बताया कि- “आलिया उनसे कुछ ही दूरी पर रहती हैं, इसलिए आलिया पैदल चलकर उनसे मिलने आ गईं। आलिया ने इस बात का ध्यान रखा था कि वो मास्क, ग्लव्स पहने रहें और दूरी बनाए रखें।” महेश भट्ट ने आगे कहा कि- “मुझे और सोनी को इस बात पर काफी गर्व हुआ कि आलिया हमसे मिलने आईं और सेफ्टी का ध्यान रखते हुए दूरी भी बनाए रखी ।”
आलिया और उनकी बहन शाहीन की इंस्टाग्राम फीड को देखकर लग रहा है कि लॉकडाउन के बीच दोनों साथ रह रही हैं। हालांकि इस बात पर पर आलिया की मां भी कोई जवाब नहीं दे पाई हैं। लेकिन एक बात तो जाहिर है कि आलिया और शाहीन लॉकडाउन के दौरान कुकिंग और राइटिंग में अपनी शानदार क्रिएटिविटी दिखा रही हैं। हाल ही में अर्थ डे (Earth Day) पर आलिया ने एक कविता लिखी जिसे आलिया ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर फैन्स का दिल जीत लिया।