Home / सिनेमा / लॉकडाउन में बाहर निकले पर सुनील ग्रोवर की पुलिस ने की डंडे से पिटाई

लॉकडाउन में बाहर निकले पर सुनील ग्रोवर की पुलिस ने की डंडे से पिटाई

सरकार द्वारा किसी भी व्यक्ति को बेवजह रोड पर ना निकलने की हिदायत दी गई हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग इस नियम का उलंघन करते हुए दिखाई देते हैं। इस तरह के लोगो को लेकर पुलिस भी अब सख्त हो गई हैं। जो भी सड़क पर बिना मतलब के घूमता दिखाई देता हैं उसे डंडे पड़ रहे हैं।

इसके कई विडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब इसी बीच भारत के जाने माने कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को भी लॉकडाउन में बाहर निकलने की वजह से पुलिस के डंडे पड़ गए हैं। नहीं नहीं ऐसा असलियत में नहीं हुआ हैं बल्कि मीम में हुआ हैं।

दरअसल सुनील ने अपने आधिकारिक इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक मीम साझा किया हैं। इस मीम में दो तस्वीरें हैं। पहली तस्वीर में लिखा हैं ‘घर से निकलते ही’ और दूसरी तस्वीर में लिखा हैं ‘कुछ दूर चलते ही’।


अब पहली फोटो में सुनील घर से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं जबकि दूसरी फोटो में पुलिस वाले उनकी पिटाई कर रहे हैं. ये मीम करंट सिचुएशन पर बिलकुल सटीक फिट बैठता हैं। अभी लॉकडाउन में यदि आप घर से बेवजह बाहर जाओगे तो ऐसे ही डंडे खाने को मिल जाएंगे। इस मीम को साझा करते हुए सुनील कैप्शन में लिखते हैं ‘हाहा! भगवान के लिए घर में ही रहिए।’

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...