लॉकडाउन के चलते एक ओर जहां हजारों लोग खाने को तरस रहे हैं, वहीं गाजियाबाद में खुले आम शराब की होम डिलीवरी हाे रही है। नशीली गोलियां भी घर बैठे उपलब्ध कराया जारहा है। इंदिरापुरम, नेहरु नगर और कविनगर जैसे शहरी इलाकों से लेकर मुरादनगर व लोनी के देहात तक में इनका नेटवर्क है। पुलिस ने पिछले पांच दिनों में ऐसे 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो शराब व नशीली गोलियों की होम डिलीवरी कर रहे थे। इनके पास से भारी मात्रा में शराब व नशीली गोलियां भी बरामद हुई हैं।
लॉक डाउन के साथ ही उत्तरप्रदेश और पड़ोसी राज्यों में शराब के सभी ठेके बंद कर दिए गए हैं। गुटखे व पान मसाले की बिक्री पर भी रोक है। ऐसे में तस्करों के कई गिरोह लोगों को नशीली वस्तुएं घर बैठे ही देने के लिए सक्रिय हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्करों को भी पता है कि पूरी मशीनरी लॉक डाउन के अनुपालन व जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति में जुटी है। ऐसे में चोरी चुपके तस्कर मादक पदार्थों की तस्करी में जुटे हैं। थाना प्रभारियों को जब इस तरह के इनपुट मिले तो पुलिस हरकत में आ गई है। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने पांच स्थानों पर छापा मार कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पांच दिन, 15 गिरफ्तारी, एक हजार पव्वे और बोतल बरामद
पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर पांच दिन में हुई कार्रवाई के दौरान शराब तस्करी के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अब तक कुल एक हजार 50 पव्वे और बोतल बरामद किए हैं। इसमें करीब 450 बोतल अंग्रेजी शराब है तो बाकी देशी शराब के पव्वे हैं। यह पूरी खेप अलग अलग इलाकों में घर घर आपूर्ति के लिए ले जाए जा रहे थे।
दवा आपूर्ति के नाम पर नशीली गोलियों की तस्करी
शहर में दवा की आपूर्ति के लिए आवागमन पर छूट है। इसका दुरुपयोग नशीली गोलियों की खरीद फरोख्त करने वाले कर रहे हैं। बीते पांच दिनों में पुलिस ने शीली गोलियों की 1,500 टेबलेट बरामद करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी गोलियां अल्प्राजोलम की हैं। इन्हें आमतौर पर अवसाद के रोगियों को दिया जाता है। इन गोलियों की बिक्री डॉक्टर के पर्चे के बगैर नहीं होती है।
क्या कहते हैं अधिकारी :
कलानिधि नैथानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद ने बताया कि पुलिस लॉकडाउन की व्यवस्था के साथ-साथ शराब व नशीली गोलियों के तस्करों पर नजर रख रही है। पिछले पांच दिनों में कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। भविष्य में और तेजी से कार्रवाई की जाएगी।