Home / सिनेमा / लॉकडाउन में 90s के गानों पर जमकर थिरकी कपिल शर्मा की हीरोइन, डांस VIDEO VIRAL

लॉकडाउन में 90s के गानों पर जमकर थिरकी कपिल शर्मा की हीरोइन, डांस VIDEO VIRAL

मुंबईः लॉकडाउन (Lockdown) के चलते हर कोई इस समय अपने घर में हैं. क्वारंटीन लाइफ में अपनी बोरियत को दूर करने के लिए लोग तरह तरह के उपाय तलाश रहे हैं. बॉलीवुड की तमाम हस्तियां इस समय अपने घर में हैं. सभी लोग पिछले 22 दिन से घरों में हैं ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) में बहुत से सेलेब्स के वीडियो इन दिनों वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में कोई खाना बना रहा है तो कोई घर की सफाई में जुटा हुआ है, तो कहीं कोई अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहा है.

इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस एली एवराम (Elli Avram) का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है. एली इन दिनों अपने घर में हैं और कोरोना से बचने के लिए आइसोलेशन पर हैं. लॉकडाउन की बोरियत को दूर करने के लिए एली ने एक शानदार तरीका अपना है. एली का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वे कई सारे गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं. एली के डांस की खास बात यह है कि वे नब्बे के दशक के गानों पर जमकर थिरक रही हैं. फैंस उनके मूव्स को काफी पसंद कर रहे हैं.

एली एवराम बॉलीवुड के पुराने गीतों पर डांस कर सोशल मीडिया पर छा गई हैं. प्रशंसकों को उनका यह अंदाज खूब पसंद आया है. इंस्टाग्राम वीडियो में स्वीडिश-ग्रीक मूल की अभिनेत्री-डांसर बॉलीवुड गानों ‘जिसका मुझे था इंतजार’ और ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ जैसे गानों पर फ्रीस्टाइल अंदाज में डांस करते नजर आ रही हैं.

वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “जब पूछते हैं, एली जी आप घर पे अकेले क्या करते हो? मैं : फ्रीस्टाइल. हैशटैगओल्डइजगोल्ड.” प्रशंसकों को एली का वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. यही नहीं कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस ने प्रशंसकों के सवालों का जवाब हिंदी में दिया.

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...