कोरोना वायरस के निपटने को लेकर यूपी में किए गए लॉकडाउन के दौरान यमुना एक्सप्रेस-वे को आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे इस दौरान खुला रहेगा।
लॉकडाउन के दौरान सोमवार को बड़ी संख्या में वाहनों ने आवागमन किया। इसके चलते यह फैसला लिया गया है। एक्सप्रेस-वे पर पड़ने वाले तीन जिलों में लॉकडाउन है। इसके बावजूद वाहन चालक एक्सप्रेस-वे पर पहुंच रहे थे। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी आरके सिंह ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे को बंद कर दिया गया है और इस मार्ग पर पुलिस द्वारा बेरिकेडिंग की जा रही है। जो इस मार्ग से गुजर रहे हैं, उन्हें केवल तभी अनुमति दी जाएगी, जब उनके पास जाने के लिए वैध कारण होगा। यह आपातकालीन सेवाओं के लिए भी खुला रहेगा।