Home / Slider / लोक सेवक के कार्य में बाधा पर मुक़दमा दर्ज

लोक सेवक के कार्य में बाधा पर मुक़दमा दर्ज

लखनऊ /

एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने अपने तथा अपने पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ लगातार तमाम फर्जी आरोप लगाने, अशोभनीय और अनुचित शब्दों का प्रयोग कर बदनाम करने आदि के सम्बन्ध में आज थाना गोमतीनगर पर मु०अ०स० 1012/2019 धारा 500, 504, 506, 186 आईपीसी दर्ज किया गया. मुकदमे के विवेचक घनश्याम, उपनिरीक्षक गोमतीनगर होंगे.

नूतन ने मुकदमे में कहा है कि आरोपी द्वारा पिछले 4-5 वर्षों से उनका जीवन दूभर बना दिया गया है. ऐसा कोई सप्ताह नहीं बीतता है जब स्थानीय पुलिस के पास उनके खिलाफ फर्जी तथा बेबुनियादी शिकायतें न पहुँचती हों. इन शिकायतों की भाषा अत्यंत अमर्यादित तथा अभद्र होती है, जिनका उद्देश्य नूतन तथा अमिताभ को अपमानित तथा परेशान करना होता है.

उन्होंने कहा कि यदि पुलिस द्वारा जाँच कर सही जाँच आख्या भेजी जाती है तो पुलिस कर्मियों के विरुद्ध ही अत्यंत अपमानजनक तथा आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर उन्हें डराना-धमकाना शुरू कर दिया जाता है.

Check Also

“एक पेड़ मां और पिता के नाम ”: भारत विकास परिषद की पहल

“एक पेड़ मां और पिता के नाम ” भारत विकास परिषद का पौधरोपण अभियान प्रधानमंत्री ...