बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने कोरोना पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार क्लिप शेयर किया है, जिसमें वह कोरोना को खूब कोस रहे हैं और इसे बीच में बार-बार आती बीप की आवाज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना की ऐसी-तैसी में वरुण ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
वीडियो की शुरुआत वरुण के ‘कोरोना की’ कहने के साथ शुरू होती है। बाकी सारे संवाद म्यूट हैं, जिससे मालूम पड़ता है कि वरुण कोरोना को जमकर गालियां दे रहे हैं। वीडियो का समापन वरुण के चेहरे पर मुस्कुराहट के साथ होता है।
वरुण ने कैप्शन में लिखा ‘बुरे शब्द अच्छी वाइब्स। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। कोरोना के खिलाफ लड़ता भारत।’ कमेंट सेक्शन में टाइगर श्रॉफ, रकुल प्रीत और हुमा कुरैशी और अन्य सेलेब्रिटीज ने लॉफिंग इमोजी पोस्ट किए।