Home / संस्कार / वास्तु के अनुसार इस रंग के SOCKS पहनने से चमक सकते है आपकी किस्मत के सितारे

वास्तु के अनुसार इस रंग के SOCKS पहनने से चमक सकते है आपकी किस्मत के सितारे

यह तो सभी को पता है की शनिदेव की छाया जिस किसी के ऊपर पड़ती है तो जान लीजिये की उसके उलटे दिन आने वाले है। शास्त्रों में शनि का वास पैरों में माना गया है। इसलिए जब शनि का विपरीत प्रभाव होता है तो व्यक्ति को पैरों से संबंधित समस्याएं आती रहती हैं।

ज्योतिष के अनुसार, जिस व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती या ढय्या का प्रभाव होता है, वह अगर वार के हिसाब से विभिन्न रंगों के मोजे पहने तो उस पर शनिदेव की कृपा बनी रहती है। इसलिए शनिदेव का कुप्रभाव कम करने के लिए इस तरह के उपाय कर सकते है।

गुरुवार के दिन शनिदेव के कुप्रभाव को कम करने के लिए पेरो में हरे रंग के मोज़े पहने। ऐसा करने से शनिदेव का कुप्रभाव कम होता है। और जीवन में शान्ति बनी रहती है।

Check Also

“दीपावली पुरुषार्थ का प्रतीक”: आचार्य अमिताभ जी महाराज

दीपावली का पर्व उत्तर भारतीय क्षेत्र में बहुत बड़े स्तर पर इस वर्ष 2024 में ...