वास्तु शास्त्र के अनुसार, हर तरह के व्यापार की अपनी एक अलग एनर्जी होती है। जिसका सही तरह से प्रयोग करने पर व्यक्ति को अपने व्यपार में कभी पैसों की समस्या नहीं आती। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, बिजनेस में हमेशा गुडकर और धन बनाए रखने के लिए कौन-से व्यपारी को अपने बेडरूम में कौन-सी वस्तु रखनी चाहिए।
मोर पंख – सोने और चांदी का बिज़नेस करने वाले लोगो को बैडरूम में मोर का पंख रखना चाहिए।
लाल रंग की चुनरी – कपड़े का बिज़नेस करने वाले लोगो को बैडरूम में लाल रंग की चुनरी रखनी चाहिए।
तांबे का पिरमिन्ड – गाड़ियों का बिज़नेस करने वाले लोगो को बेडररूम में तांबे का पिरमिन्ड रखना चाहिए।
गाय की मूर्ति – किराने का बिज़नेस करने वाले लोगो को बैडरूम में गाय की मूर्ति या तस्वीर रखनी चाहिए।