Home / संसार / विदेश में 276 भारतीय कोरोना से संक्रमित, ईरान में 255 इंडियन में COVID-19 के पॉजिटिव केस

विदेश में 276 भारतीय कोरोना से संक्रमित, ईरान में 255 इंडियन में COVID-19 के पॉजिटिव केस

कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला लागातार बढ़ता जा रहा है। भारत में अभी तक 147 और पूरी दुनिया में 1,98,518 मामले सामने आए हैं। विदेश में रह रहे या किसी काम से दूसरे देश गए अभी तक 276 भारतीय कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी लोकसभा में आज विदेश मंत्रालय ने दी।

एक लिखित जवाब में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ईरान में 255, यूएई में 12, इटली में पांच के साथ-साथ हॉंगकॉंग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में एक-एक भारतीय कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

भारत की बात करें तो दिल्ली में संक्रमण के अब तक 10 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक विदेशी शामिल हैं जबकि उत्तर प्रदेश में एक विदेशी समेत 16 मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में तीन विदेशियों समेत 41 मामले सामने आए हैं जबकि केरल में दो विदेशी नागरिकों समेत 27 मामले दर्ज किए गए हैं।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 11 मरीज हैं। लद्दाख में संक्रमण के मामले बढ़कर आठ हो गए हैं और जम्मू-कश्मीर में इसकी संख्या बढ़कर तीन हो गई है। तेलंगाना में दो विदेशियों समेत पांच मामले सामने आए हैं।

राजस्थान में दो विदेशियों समेत चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड और पंजाब में एक-एक मामला सामने आया है। हरियाणा में 14 विदेशियों समेत 16 लोग संक्रमित हैं।

Check Also

बांग्लादेश: शेख हसीना को यूके ने दिया झटका: मोहम्मद यूनुस बने अंतरिम सरकार के प्रमुख, हसीना भारत में रहेंगी फिलहाल

बांग्लादेश में तख्तापलट नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को नियुक्त किया गया बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ...