Home / सिनेमा / वीडियो: एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कर दी ये गलती और कोरोना के डर से मुंबई एयरपोर्ट पर रोने लगीं

वीडियो: एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कर दी ये गलती और कोरोना के डर से मुंबई एयरपोर्ट पर रोने लगीं

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने अपनी एक गलती के बारे में बताया, जिसकी वजह से अब उन्हें कोरोना वायरस का डर सता रहा है। दरअसल, रानी अपना मास्क घर पर ही भूल गई हैं। अब उन्हें इस बात का पछतावा हो रहा है। रानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा कर यह जानकारी दी है।

वीडियो में रानी चटर्जी कहती हैं, ‘मैं कोलकाता जा रही हूं और इस वक्त मैं मुंबई एयरपोर्ट हूं। पूरा एयरपोर्ट लगभग खाली है। यहां पर जितने भी लोग हैं, सभी ने मास्क पहना है। मैं दो दिन से लोगों को कह रही हूं कि मास्क पहनो। सुरक्षित रहो, लेकिन मैं खुद अपना मास्क घर पर भूल गई हूं।’ इसके बाद रानी मजाकिया अंदाज में रोने लगती हैं। रानी चटर्जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

बता दें कि रानी चटर्जी मुंबई में ही जन्मी और बड़ी हुई हैं। उन्होंने ससुरा बड़ा पईसावाला और देवरा बड़ा पइसावाला जैसी फिल्मों में काम किया है। रानी ने 2003 में फिल्म ससुरा बड़ा पइसावाला से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म में उनके साथ मनोज तिवारी मुख्य किरदार निभाया था। ये फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी। इसके अलावा वह घरवाली बाहरवाली, जानम, शिव रक्षक, रियल इंडियन मदर और रानी बनल जलवा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में रानी चटर्जी खतरों के खिलाड़ी के 10वें सीजन का भी हिस्सा बनी थीं लेकिन वह जल्द ही एलिमिनेट हो गईं।

 

Check Also

“रामायण” को कीचड़ के स्तर तक लाने की कोई आवश्यकता नहीं है”: आचार्य अमिताभ जी महाराज

आचार्य अमिताभ जी महाराज  हम सनातनी हिंदू हैं l हमारे आराध्य, हमारे प्रतीक पुरुष, हमारे ...