Home / पोस्टमार्टम / वेतन निर्धारण के प्रकरणो का अनुमोदन कराने के निर्देश प्रकरणो का अनुमोदन 31 मार्च तक

वेतन निर्धारण के प्रकरणो का अनुमोदन कराने के निर्देश प्रकरणो का अनुमोदन 31 मार्च तक

श्योपुर :  कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले के समस्त कार्यालय प्रमुखो को अपने विभाग से संबंधित कर्मचारियो को वेतन निर्धारण के प्रकरण अनुमोदन कराने के निर्देश जारी किये है। जिसके अंतर्गत विभाग प्रमुख अपने विभाग से सबंधित प्रकरण 31 मार्च 2020 तक जिला पेंशन अधिकारी को अनुमोदन के लिए भिजवाने के आदेश भी दिये है।

इसी प्रकार 20 मार्च तक शेष रहे कर्मचारियों के वेतन प्रकरण संयुक्त संचालक कोष लेखा ग्वालियर/जिला पेंशन अधिकारी श्योपुर में अनुमोदन के लिए प्रेषित किये जावे। जिससे कर्मचारियों को उनके एरियर एवं अन्य वित्तीय लाभ समय सीमा में प्राप्त हो सके। इसलिए 20 मार्च की स्थिति में वेतन निर्धारण अनुमोदन का प्रमाण पत्र जिला पेंशन अधिकारी को प्रस्तुत किया जावे।

Check Also

“कदम्ब एक औषधीय वृक्ष है, बहेड़ा-पीपल- देवदारु-ताल-तिलक और तमाल भी वृक्ष हैं”

“रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार” भाग – तीन प्रबोध राज चन्दोल  संस्थापक, ...