Home / पोस्टमार्टम / व्यापारियों व आढ़तियों का सराहनीय सहयोग, एक हजार लोगों के लिए खाद्य सामग्री एसडीएम को दी

व्यापारियों व आढ़तियों का सराहनीय सहयोग, एक हजार लोगों के लिए खाद्य सामग्री एसडीएम को दी

फतेहपुर :  जिले की तहसील प्रशासन ने शुक्रवार को व्यापारियों तथा आढ़तियों के सहयोग से 1000 लोगों के लिए खाद्य सामग्री का इंतजाम किया गया। यह खाद्य सामग्री नगर व क्षेत्र के तमाम जरूरतमंद लोगों को दी जाएगी जिससे लॉक डाउन के चलते उनको घर बैठे भोजन सामग्री मिल सके।
बिन्दकी तहसील के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति परिसर में व्यापारियों तथा आढ़तियों के द्वारा 1000 लोगों के लिए खाद्य सामग्री एकत्र की गई है। एसडीएम प्रहलाद सिंह, तहसीलदार गणेश सिंह यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक आदि लोग मौजूद रहे। इन अधिकारियों ने अपने सामने क्षेत्र के लिए सामग्री रवानगी की। प्रत्येक पैकेट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 5 किलो आलू, 2 किलो प्याज, तथा आधा लीटर तेल रखा गया है।
उप जिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि सभी 1000 पैकेट क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को दिए जाएंगे। ताकि लोग और अपने परिवार के साथ कोरोनावायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन होने के कारण अपने घरों में रहे बाहर कतई न निकले। और इस सामग्री से अपना काम चलाये।
वही तहसीलदार गणेश सिंह यादव ने बताया कि पहले दिन खजुहा ब्लाक तथा अमौली ब्लाक क्षेत्र के कई गांव में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री दी गई है। लगातार प्रतिदिन जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री दी जाएगी ताकि वह लोग घरों में रहे।

Check Also

पहलगाम पर बड़ा एक्शन: भाजपा नेता ने भोपाल में दिया था संकेत

आपकी बात :17 पहलगाम पर बड़ा एक्शन: भाजपा नेता ने भोपाल में दे दिया था ...