Home / सिनेमा / शराब पीकर इस अभिनेत्री ने पति के साथ खेली होली, फिर सरेआम करने लगी रोमांस

शराब पीकर इस अभिनेत्री ने पति के साथ खेली होली, फिर सरेआम करने लगी रोमांस

उत्साह और आनंद से भरपूर होली का त्योहार पूरे भारत देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। टेलीविजन और बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं रहे । सभी ने अपने- अपने अंदाज में होली का त्यौहार सेलिब्रेट किया लेकिन टेलीविजन की चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक का अंदाज ही तो सबसे अलग था । उन्होंने अपने पूरी फैमिली और पति के साथ होली का त्यौहार सेलिब्रेट किया, लेकिन वह आल्कोहल पीते हुए कैमरे में कैद हुई । आप इन तस्वीरों में देख सकते हो कि वह पति के साथ रोमांटिक मूड में नजर आ रही है और तस्वीरों में हर कोई एक दूसरे के चेहरे पर रंग लगाता हुआ दिख रहा है .

शराब पीकर इस अभिनेत्री ने पति के साथ खेली होली

टेलीविजन में कई ऐसी एक्ट्रेसेस है जो अल्कोहल का काफी ज्यादा सेवन करती है और इनको आए दिन पार्टी में देखा जाता है । होली का अलग ही तरीके से सेलिब्रेशन करने के बाद कविता कौशिक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है । जानकारी के लिए बता दें कि साल 2004 में आई फिल्म ‘एक हसीना थी’ से कविता कौशिक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी । आपको बता दें कि सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि तेलुगु और पंजाबी भाषा की फिल्मों में भी कविता ने काफी नाम कमाया है ।

 

फिर सरेआम करने लगी रोमांस

होली सेलिब्रेशन में कविता कौशिक अपने पति के साथ रोमांटिक मूड में नजर आई । जानकारी के लिए बता दें कि नवाब शाह से ब्रेकअप के बाद साल 2017 में कविता कौशिक ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहित बिस्वास से शादी कर ली और आज उनके साथ खुशहाल जिंदगी जी रही है । आप इन तस्वीरों में देख सकते हो कि दोनों रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं ।

 

सोशल मीडिया पर यह जोड़ी हमेशा चर्चा में रहती है और आए दिन अपनी रोमांटिक तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती है । बात करें करियर की तो कविता कौशिक इन दिनों ‘सावधान इंडिया’ में नजर आती है । साल 2018 से लेकर अब तक वह इस शो का हिस्सा है ।

Check Also

अंजित भटनागर की पुरस्कृत शॉर्ट फिल्म “काला जामुन”

अंजित भटनागर की “काला जामुन” फिल्म पिता अपने बच्चों से कितना प्यार करता है, इसे ...