Home / सिनेमा / शहनाज गिल ने टैडी बियर को पहनाई सिद्धार्थ शुक्ला की T-Shirt, जानें फिर क्या किया

शहनाज गिल ने टैडी बियर को पहनाई सिद्धार्थ शुक्ला की T-Shirt, जानें फिर क्या किया

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी जब भी साथ आती है तो फैन्स के लिए एक अलग ही एंटरटेमेंट हो जाता है। शहनाज कई बार सिद्धार्थ से अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं। हालांकि सिद्धार्थ ने हमेशा उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया है। बिग बॉस के बाद अब शहनाज इन दिनों शो मुझसे शादी करोगे में नजर आ रही हैं। इस शो में वह अपने लिए दूल्हा ढूंढ रही हैं। शो में शहनाज कई बार सिद्धार्थ के बारे में जिक्र कर चुकी हैं। अब हाल ही में शहनाज ने गिफ्ट में मिले टैडी बियर को सिद्धार्थ की टी-शर्ट ही पहना दी है। टैडी के साथ शहनाज की फोटोज वायरल हो रही है। शहनाज ने वो टैडी अपने बेड पर अपने साथ रखा है।

 

इससे पहले खुद पहनी थी सिद्धार्थ की टी-शर्ट…

दरअसल, शहनाज ने खुद कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी शेयर की थी। इस सेल्फी की खास बात ये थी कि इसमें शहनाज ने जो टी-शर्ट पहना है वैसा ही टी-शर्ट सिद्धार्थ शुक्ला पहने हुए नजर आ चुके हैं।

 

सिद्धार्थ के साथ अपना रिश्ता बढ़ाना चाहती हैं शहनाज…

कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान शहनाज ने सिद्धार्थ को लेकर कहा था, ‘मैं सिद्धार्थ से प्यार करती हूं और उनके साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाना चाहती हूं, लेकिन ये सब उन पर निर्भर करता है।’

शहनाज ने कहा था, ‘बिग बॉस के घर में मेरी तरफ से एकतरफा प्यार ही दिखा है। मैं दूसरे का दिमाग नहीं पड़ सकती, लेकिन अपनी फीलिंग्स जरूर बता सकती हूं। अगर वह इस रिश्ते को बिग बॉस के बाहर भी जारी रखना चाहेंगे तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है।’

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...