Home / सिनेमा / शादी किए बिना बॉयफ्रेंड के साथ उनके ही घर में रहती हैं, यह मुस्लिम अभिनेत्री, गार्डन में योगा करती दिखी

शादी किए बिना बॉयफ्रेंड के साथ उनके ही घर में रहती हैं, यह मुस्लिम अभिनेत्री, गार्डन में योगा करती दिखी

बॉलीवुड जगत में अक्सर यही देखने को मिलता है कि, एक्ट्रेस शादी से पहले ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगती है। फिर एक दूसरे को अच्छी तरह समझने के बाद शादी कर लेते हैं। ऐसे ही एक पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान है, जोकि पिछले कई वर्षो से रॉकी जायसवाल संग लिव इन रिलेशनशिप में है।

रॉकी जायसवाल टीवी इंडस्ट्री के जाने माने प्रोडूसर है, जिन्होंने टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है शो को प्रोडूस किया है, और इस शो के सेट पर ही हिना से इनकी मुलाकात हुई थी। पहली मुलाकात में दोनों की दोस्ती हुई और धीरे धीरे प्यार में बदल गई।

हिना खान अब रॉकी के घर में उनके साथ ही रहती है, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। जिसमे हिना रॉकी के घर के गार्डन में योगा करती नजर आई, हिना अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती है। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरें काफी पसंद की जा रही है। वर्कफ्रोंट की बात करे तो हिना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मो की शूटिंग में बिजी है। कुछ दिनों पहले ही उनकी शार्ट फिल्म हैक्ड रीलीज़ हुई थी।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...