Home / सिनेमा / शादी के बाद ऐसी दिखने लगी थीं नीता, 12 Photo में देखे मुकेश अंबानी की पत्नी के साथ बॉन्डिंग

शादी के बाद ऐसी दिखने लगी थीं नीता, 12 Photo में देखे मुकेश अंबानी की पत्नी के साथ बॉन्डिंग

मुंबई. बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की शादी को 35 साल पूरे हो गए हैं। दोनों ने 8 मार्च, 1985 को शादी की थी। वैसे आपको बता दें कि मुकेश-नीता की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। मुकेश के लिए नीता का चुनाव उनकी मां कोकिलाबेन ने किया था। उन्होंने एक फंक्शन में नीता की डांस परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्हें पसंद किया था।

जेठ-जेठानी की शादी की सालगिरह पर देवरानी टीना अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बधाई दी। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा- Happy anniversary to a couple who always bring out the best in each other! Wish you love and happiness always.
जेठ-जेठानी की शादी की सालगिरह पर देवरानी टीना अंबानी ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बधाई दी। उन्होंने फोटो पर कैप्शन लिखा- Happy anniversary to a couple who always bring out the best in each other! Wish you love and happiness always.
आपको बता दें कि नीता एक मिडल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती थीं और अपना खर्चा चलाने के लिए 800 रुपए महीने की सैलरी पर एक स्कूल में पढ़ाती थीं।
नीता की डांस और म्यूजिक में खासी दिलचस्पी थी। 20 साल की उम्र में उन्हें नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देनी थी।
नीता की डांस और म्यूजिक में खासी दिलचस्पी थी। 20 साल की उम्र में उन्हें नवरात्रि के मौके पर मुंबई के बिरला मातोश्री में कल्चरल प्रोग्राम में परफॉर्मेंस देनी थी।
इस प्रोग्राम में धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन भी पहुंचे थे। उन्हें नीता और उनका डांस काफी अच्छा लगा और मन-ही-मन उन्होंने बेटे मुकेश के लिए उन्हें पसंद कर लिया था।
इस प्रोग्राम में धीरूभाई अंबानी और मां कोकिलाबेन भी पहुंचे थे। उन्हें नीता और उनका डांस काफी अच्छा लगा और मन-ही-मन उन्होंने बेटे मुकेश के लिए उन्हें पसंद कर लिया था।
अगले दिन धीरूभाई ने नीता के घर फोन लगाया और नीता ने फोन उठाया। दूसरी तरफ से आवाज आई- "मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं।" ये सुनते ही नीता ने रॉन्ग नंबर कहकर फोन काट दिया।
अगले दिन धीरूभाई ने नीता के घर फोन लगाया और नीता ने फोन उठाया। दूसरी तरफ से आवाज आई- “मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं।” ये सुनते ही नीता ने रॉन्ग नंबर कहकर फोन काट दिया।
फोन की घंटी फिर बजी, नीता ने फोन उठाया। दूसरी तरफ से वही आवाज आई- "मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं, क्या मैं नीता से बात कर सकता हूं?" इस पर नीता ने कहा- "आप धीरूभाई अंबानी हैं तो मैं एलिजाबेथ टेलर।" इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया।
फोन की घंटी फिर बजी, नीता ने फोन उठाया। दूसरी तरफ से वही आवाज आई- “मैं धीरूभाई अंबानी बोल रहा हूं, क्या मैं नीता से बात कर सकता हूं?” इस पर नीता ने कहा- “आप धीरूभाई अंबानी हैं तो मैं एलिजाबेथ टेलर।” इतना कहकर उन्होंने फोन काट दिया।
एक बार फिर से फोन बजा और इस बार फोन नीता के पिता ने उठाया और बात करने के बाद नीता से कहा- "विनम्रता से साथ बात करना, क्योंकि फोन पर वाकई में धीरूभाई अंबानी हैं।" नीता ने फोन लिया और कहा- "जय श्री कृष्ण।" धीरूभाई ने कहा- "मैं आपको अपने ऑफिस में आने के लिए इनवाइट कर रहा हूं" और फोन रख दिया।
एक बार फिर से फोन बजा और इस बार फोन नीता के पिता ने उठाया और बात करने के बाद नीता से कहा- “विनम्रता से साथ बात करना, क्योंकि फोन पर वाकई में धीरूभाई अंबानी हैं।” नीता ने फोन लिया और कहा- “जय श्री कृष्ण।” धीरूभाई ने कहा- “मैं आपको अपने ऑफिस में आने के लिए इनवाइट कर रहा हूं” और फोन रख दिया।
एक बार नीता और मुकेश कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले। शाम के करीब 7:30 बज रहे थे और रोड ट्रैफिक ज्यादा था। जब कार एक सिग्नल पर रुकी, तभी मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता से पूछा, "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?"
एक बार नीता और मुकेश कार से मुंबई के पेडर रोड से निकले। शाम के करीब 7:30 बज रहे थे और रोड ट्रैफिक ज्यादा था। जब कार एक सिग्नल पर रुकी, तभी मुकेश ने फिल्मी अंदाज में नीता से पूछा, “क्या तुम मुझसे शादी करोगी?”
नीता ने शर्माते हुए चेहरा नीचे कर लिया और मुकेश से गाड़ी चलाने को कहा। सिग्नल खुल चुका था और पीछे से कई गाड़ियां हॉर्न बजा रही थीं, लेकिन मुकेश ने कहा, "जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा।" इस बीच रोड पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन रहे थे। तब नीता ने जवाब दिया था, "यस.. आई विल.. आई विल।"
नीता ने शर्माते हुए चेहरा नीचे कर लिया और मुकेश से गाड़ी चलाने को कहा। सिग्नल खुल चुका था और पीछे से कई गाड़ियां हॉर्न बजा रही थीं, लेकिन मुकेश ने कहा, “जब तक तुम जवाब नहीं दोगी, तब तक मैं गाड़ी नहीं चलाऊंगा।” इस बीच रोड पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन रहे थे। तब नीता ने जवाब दिया था, “यस.. आई विल.. आई विल।”
बहुत साल पहले एक इंटरव्यू में नीता ने बताया कि उन्होंने मुकेश के सामने शर्त रख दी कि अगर वो उन्हें शादी के बाद भी उन्हें स्कूल में पढ़ाने की इजाजत देते हैं तभी वो शादी के लिए हां करेंगी।
बहुत साल पहले एक इंटरव्यू में नीता ने बताया कि उन्होंने मुकेश के सामने शर्त रख दी कि अगर वो उन्हें शादी के बाद भी उन्हें स्कूल में पढ़ाने की इजाजत देते हैं तभी वो शादी के लिए हां करेंगी।
मुकेश अंबानी के हां करने के बाद ही नीता ने शादी के लिए हामी भर दी और अमीर खानदान की बहू बनने के बाद भी नीता ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना जारी रखा।
मुकेश अंबानी के हां करने के बाद ही नीता ने शादी के लिए हामी भर दी और अमीर खानदान की बहू बनने के बाद भी नीता ने प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना जारी रखा।
पत्नी नीता अंबानी के साथ मुकेश अंबानी।
पत्नी नीता अंबानी के साथ मुकेश अंबानी।

Check Also

“रामायण” को कीचड़ के स्तर तक लाने की कोई आवश्यकता नहीं है”: आचार्य अमिताभ जी महाराज

आचार्य अमिताभ जी महाराज  हम सनातनी हिंदू हैं l हमारे आराध्य, हमारे प्रतीक पुरुष, हमारे ...