पोर्न स्टार सनी लियोनी ने बॉलीवुड में कदम रखने के बाद कई फिल्मो में काम किया है। सनी ने छोटे स्टार से लेकर बड़े स्टार तक की फिल्मो में काम किया है। और आज सनी लियोनी बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और डेनियल कफी हैप्पी कपल हैं। सनी फिल्मों से लंबे वक्त से दूर हैं उसके बावजूद किसी न किसी वजह से खबरों में रहती हैं। हाल ही में सनी ने डेनियल से जुड़ी एक ऐसा बात बताई है जो काफी फनी भी और चौंकाने वाली भी। पिंकविला से बातचीत में सनी ने बताया कि डेनियल उन्हें लेस्बियन समझते थे।
सनी ने बताया, ‘हम लॉस वेगास में थे, मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थी। मैं डेनियल के बैंड मेट से मिलने के लिए Mandalay Bay जा रही थी। मैं एक्टर पॉली शोर के साथ डेट पर जाना चाहती थी, जो कॉमेडियन भी थे, लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया। इसके बाद डेनियल ने बातचीत में बताया, ‘पॉली की रास्ते में किसी और से मुलाकात हो गई और वह अपनी दोस्त से मिलने के लिए चला गया और भगवान ने मेरी मुलाकात सनी से करवा दी। ये इत्तेफाक था’।
इसके बाद सनी ने बात आगे बढ़ाते हुए बताया, ‘डेनियल को नहीं लगता था कि मैं स्ट्रेट हूं, उन्हें लगा था मैं लेस्बियन हूं। मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ थी जो लेस्बियन थी लेकिन वह थोड़े मर्दों की तरह कपड़े पहनती है’। डेनियल इस बात का जवाब दिया, ‘मैं कंफ्यूज हो गया था, क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ रखा था, मैं स्थिति को गलत समझ गया था’।