आर्यन खान सोशल मीडिया पर एक जाना पहचाना चेहरा हैं। हालांकि, वह इंस्टाग्राम पर ज्यादा पोस्ट नहीं करते हैं और लाइमलाइट से दूर रहते हैं। वहीं, हाल ही में उनकी बहन सुहाना खान ने अपने प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया है। आर्यन का अकाउंट तो पब्लिक है लेकिन वह ज्यादा तस्वीरें नहीं शेयर करते।
आर्यन के फैन क्लब ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में वह पहले से कुछ अलग दिखाई दे रहे हैं। एक फोटो में आर्यन कैमरे को पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
फोटो में आर्यन ने ब्लू कलर की टीशर्ट पहन रखी है और शॉर्ट्स पहन रखा है। उनकी आंखों पर सनग्लासेस हैं। फोटो में वह काफी स्मार्ट दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि आर्यन कैलिफोर्निया में पढ़ाई कर रहे हैं और फिल्ममेकर बनना चाहते हैं। कई रिपोर्ट्स आई थीं कि आर्यन करण जौहर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर डेब्यू कर सकते हैं। शाहरुख खान ने भी बताया था कि आर्यन ने एक बार उनसे कहा था कि वह एक्टिंग नहीं करना चाहते क्योंकि उनकी तुलना उनके पिता से होगी।