Home / पोस्टमार्टम / शाहीनबाग में फेंका बम और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में चली गोली

शाहीनबाग में फेंका बम और जामिया मिल्लिया इस्लामिया में चली गोली

जामिया मिल्लिया इस्लामिया और शाहीनबाग में रविवार सुबह किसी अज्ञात शख्स ने हमला कर दिया। अज्ञात शख्स ने जामिया के गेट नंबर छह पर गोली चलाई, जबकि शाहीनबाग में पेट्रोल बम फेंककर फरार हो गया। दोनों जगह पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था।

जामिया में कोरोना वायरस के चलते जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) ने शनिवार को धरना-प्रदर्शन अस्थायी रूप से रोक दिया था। इस वजह से घटनास्थल पर कोई मौजूद नहीं था। दोनों मामलों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।

पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि रविवार सुबह करीब 9:30 बजे जामिया और शाहीनबाग में धरनास्थल पर हमले की सूचना मिली। जामिया पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि जामिया के गेट नंबर छह के पास एक कारतूस का खोखा और कुछ कांच के टुकड़े पड़े थे। धरने में मौजूद रहने वाले लोगों ने पुलिस को बयान दिया है कि एक युवक बाइक पर आया था। उसने पहले धरनास्थल पर लगे टेंट की ओर पेट्रोल से भरी बोतल फेंकी, लेकिन तंबू में आग नहीं लगी। इसके बाद उसने लाइटर से उसे जलाने की कोशिश की। असफल रहने वाले आरोपी ने फायरिंग करनी शुरू कर दी और भाग गया। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज जब्त की है।

शाहीनबाग में पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि किसी अज्ञात ने धरनास्थल के पास लगे बैरिकेड के पास दूध की बोलत में पेट्रोल बम फेंका था। इसके चलते वहां एक दरी, बैनर और जल गया था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचा और बैरिकेड़ के पास अचानक से पेट्रोल बम फेंककर ओखला की ओर भागा था, जिसके बाद जामिया में घटना हुई। ऐसे में माना जा रहा है कि एक ही आरोपी ने दोनों घटनाओं को अंजाम दिया है।

सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध 
पुलिस ने जामिया और शाहीनबाग में घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्तकर जांच शुरू की है। प्राथमिक जांच में सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा हमलावर डिलिवरी ब्व़ॉय की वेशभूषा में दिख रहा है। उसकी बाइक पर एक हेलमेट और तीन बैग रखे हुए हैं, जिसके चलते नंबर प्लेट नहीं दिख रही है। ऐसे में पुलिस अब वीडियो से युवक की पहचान का प्रयास कर रही है।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...