शिल्पा शेट्टी की बेटी 1 महीने की हो गई हैं। इस खास दिन पर शिल्पा ने बेटी के लिए स्पेशल नोट लिखा है। शिल्पा ने पति राज कुंद्रा, बेटा वियान और बेटी शमीशा के हाथों की फोटो शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, ‘तुम्हारा पहला मील का पत्थर.. मेरी राजकुमारी समिशा.. एक महीना मुबारक हो.. ढेर सारा प्यार।’
शिल्पा के इस पोस्ट को खूब लाइक्स मिले हैं। फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी नन्ही समीशा को बधाई दे रहे हैं।
5 साल से दूसरे बच्चे के लिए कर रही थीं ट्राई…
शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह और राज 5 साल से दूसरे बच्चे के लिए ट्राई कर रहे थे। शिल्पा ने कहा था कि वह हमेशा से एक बेटी चाहती थीं और जब वह 21 साल की थीं तभी उन्होंने अपनी बेटी के लिए नाम समिशा सोच लिया था।
शिल्पा ने अपनी पोस्ट में समीशा के नाम का मतलब बताते हुए कहा था, समीशा संस्कृत शब्द SA (सा) से बना है जिसका मतलब ‘होना’ है, वहीं ‘मिशा’ का रूसी भाषा में मतलब है ‘भगवान की तरह कोई। आप इस नाम को हमारी देवी लक्ष्मी समझ सकते हैं।’
बता दें कि 15 फरवरी 2020 को शिल्पा सरोगेसी के जरिए मां बनी थीं।