Home / स्वास्थ्य / शुगर के मरीज खाने में करें इन चीजो को शामिल, बहुत ही जल्द शुगर लेवल हो जायेगा कंट्रोल

शुगर के मरीज खाने में करें इन चीजो को शामिल, बहुत ही जल्द शुगर लेवल हो जायेगा कंट्रोल

शुगर यानि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो आज भारत में हर पांचवे इंसान को हो रही है. शुगर हो जाने के बाद व्यक्ति मीठे से मानो दूर हो जाता है और उसको हमेशा मीठा खाने की ललक रहती है पर वो मीठा खा नहीं पाता है. समय के साथ आने वाले बदलावों में ढल तो जाता है पर इसका मरीज हमेशा सोचता हैं की कैसे भी –

Health Tips Diabetes patients –

उसका शुगर ठीक हो जाए और वो पहले की तरह ही जिंदगी जीने लग जाए. खैर आज हमारे इस पोस्ट में शुगर को कंट्रोल करने के लिए कुछ टिप्स और कुछ खाने की चीजें बताने जा रहे हैं.Breaking News, Viral News, Latest News, Trending News, Hindi News, Latest News hindi, India, HF News, HindustanFeed, Health Tips Diabetes patients यदि आप शुगर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आज ही अपने घर में इन चीजों को लायें और शुगर को कंट्रोल करें. दरअसल आप की जानकारी के लिए बता दे की, आप इन चीजों को अपने खाने में उपयोग करके शुगर को कंट्रोल कर सकते हो.

अखरोट खाना शुरू करें –

Breaking News, Viral News, Latest News, Trending News, Hindi News, Latest News hindi, India, HF News, HindustanFeed, Health Tips Diabetes patients यदि आप शुगर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो अपने खाने में आप अखरोट का उपयोग कर सकते हैं. इसके अंदर मौजूद विटामिन ई आपको टाइप टू डायबिटीज से बचाकर रखती है. इतना ही नहीं इसका उपयोग खाने में करने से आपको हर्ट इत्यादि की प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिल सकता है और आपका शुगर भी काफी हद तक कंट्रोल में आ जाएगा. यदि आप शुगर के मरीज है तो खाने में अखरोट का उपयोग करें.

फाइबर वाली सब्जियां खाना शुरू करें –

Breaking News, Viral News, Latest News, Trending News, Hindi News, Latest News hindi, India, HF News, HindustanFeed, Health Tips Diabetes patients ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के लिए फाइबर वाली सब्जियां बहुत उपयोगी मानी जाती है. माना जाता है की मटर, पालक,पत्तेदार सब्जियां, ब्रोकली और सेम इत्यादि की सब्जियां शुगर के रोग में खाने से शुगर कंट्रोल में हो सकती है. इसलिए हमेशा शुगर के रोगी को इस तरह की सब्जियां खानी चाहिए. इससे आपकी शुगर कंट्रोल में आ सकती है और आप एक बार फिर स्वस्थ हो सकते हो.

दालचीनी का उपयोग करें –

Breaking News, Viral News, Latest News, Trending News, Hindi News, Latest News hindi, India, HF News, HindustanFeed, Health Tips Diabetes patients यदि शुगर की वजह से आपके अंदर काम करने की क्षमता में कमी आ चुकी है तो आप दालचीन का उपयोग कर सकते हैं. दालचीनी को उबालकर पिने से आपके शरीर के सेल्स एक्टिव हो जायेगे और आप आसानी से काम कर पाओगे. इतना ही नहीं इससे आपका शुगर भी अच्छे से कंट्रोल में आ जाएगा, यदि आपको शुगर है तो आप दालचीनी का उपयोग उबाल कर पीकर कर सकते हैं.

बेरीज का उपयोग करें –

Breaking News, Viral News, Latest News, Trending News, Hindi News, Latest News hindi, India, HF News, HindustanFeed, Health Tips Diabetes patients वैसे तो बेरीज बाजार में बहुत महंगे मिलते है पर इनका सेवन शुगर के रोगी के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसके अंदर मौजूद फाइबर और न्यूट्रीएंट आपके ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाता है. यदि आप शुगर के रोगी हो तो आपके लिए यह किसी वरदान से कम नहीं होगा. यदि आपको यह ना मिले तो आप पपीता,सेब और संतरे भी खा सकते हो.

Check Also

प्रसिद्ध चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान

भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा की ओर से शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ...