Home / सिनेमा / श्रद्धा कपूर ने 16 साल की उम्र में सलमान खान के साथ काम करने से कर दिया था इंकार, जानें वजह

श्रद्धा कपूर ने 16 साल की उम्र में सलमान खान के साथ काम करने से कर दिया था इंकार, जानें वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने 16 साल की उम्र में सलमान खान के साथ काम करने से इंकार कर दिया था। अब श्रद्धा ने इसके पीछे की वजह बताई है। एक्ट्रेस ने कहा है कि वह बॉलीवुड में डेब्यू से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती थीं। श्रद्धा ने साल 2010 में तीन पत्ती फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

श्रद्धा ने कहा कि वह हमेशा से ही बॉलीवुड में आना चाहती थीं लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी करके। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि 15 या फिर 16 साल की उम्र काफी छोटी होती है और मैं पहले स्कूलिंग खत्म करके कॉलेज जाना चाहती थी। लेकिन तब पढ़ाई पर फोकस करना काफी मुश्किल हो जाता है जब आपको सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला हो।’

एक्ट्रेस श्रद्धा की फिल्म बागी 3 इसी महीने रिलीज हुई है। 17 करोड़ रुपये की ओपनिंग के बाद फिल्म पहले सप्ताह 87 करोड़ से अधिक कमा चुकी है। फिल्म की यह कमाई कोरोना वायरस के खौफ के बीच में हुई है, जब अब देश के ज्यादातर सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है।

 

वहीं, इससे पहले जनवरी महीने में एक्ट्रेस की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी भी रिलीज हो चुकी है। उस फिल्म में वरुण धवन भी थे। फिल्म ने देशभर में 68 करोड़ रुपये की कमाई की थी। श्रद्धा कपूर के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा था। उनकी दो फिल्मों ने सौ करोड़ से अधिक का कारोबार किया था।

Check Also

अंजित भटनागर की पुरस्कृत शॉर्ट फिल्म “काला जामुन”

अंजित भटनागर की “काला जामुन” फिल्म पिता अपने बच्चों से कितना प्यार करता है, इसे ...