नई दिल्ली : कोरोना वायरस के मद्देनजर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने दो अप्रैल को रामनवमी पर्व के पर रामभक्तों से अपील की है कि वे गुुरुवार को दिन में 12 बजे अपने-अपने घरों में प्रभु श्रीराम के विग्रह अथवा चित्र के सामने परिवार के साथ बैठकर धूमधाम से भजन-पूजन करें और श्रीराम जन्मोत्सव मनाएं।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि रामनवमी का पवित्र त्यौहार आने वाला है। इस शुभ अवसर पर भक्तजन मन्दिरों में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव सामूहिक रूप से मनाते आ रहे हैं। किंतु, इस वर्ष संसार में विशेष आपात स्थिति बन गई है। हमारा देश भी उस प्राणघातक कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हमें इस महामारी पर उसी प्रकार विजय प्राप्त करनी है जैसे प्रभु श्रीराम ने सभी संकटों पर विजय प्राप्त की। अत: हम सभी सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए भगवान का जन्मोत्सव पहले से भी अधिक उत्साह और उल्लास के साथ मनाएंगे।
न्यास की ओर से देशवासियों से अपील की गई है कि रामनवमी (चैत्र शुक्ल नवमी तदनुसार 02 अप्रैल) को मध्यान्हकाल दिन में 12 बजे अपने-अपने घर में प्रभु श्रीराम के विग्रह अथवा चित्र के सामने परिवार के साथ बैठकर धूमधाम से भजन-पूजन करें, आरती उतारें, तत्पश्चात् एक माला (108 बार) विजय महामंत्र (श्रीराम जय राम जय जय राम) का जाप करें, प्रसाद आदि ग्रहण करें। सायंकाल अपने-अपने घर में एवं घर के दरवाजे पर दीप जलाएं, अपने गाँव, मोहल्ला, बस्ती के मन्दिरों में भी दीप जलाने की तथा यथासंभव रामचरित्र का ध्वनि विस्तारक के माध्यम से प्रसारण की व्यवस्था करें। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर देश में 14 अप्रैल तक पूर्णबंदी (लॉकडाउन) लागू है।