Home / संसार / सऊदी अरब: तीन लोगों की हत्या के मुजरिम का सिर कलम, स्पेन के थियेटर ग्रुप पर बोला था हमला

सऊदी अरब: तीन लोगों की हत्या के मुजरिम का सिर कलम, स्पेन के थियेटर ग्रुप पर बोला था हमला

सऊदी अरब ने तीन लोगों की हत्या के मुजरिम का सिर कलम कर दिया है. उस पर स्पेन के तीन डांसर की हत्या का आरोप था. पिछले साल  यमनी शख्स ने लाइव कार्यक्रम के दौरान थियेटर ग्रुप पर हमला बोला था.

यमनी शख्स का सिर कलम

सऊदी अरब के सरकारी मीडिया के मुताबिक 33 वर्षीय शख्स अमाद अलमंसूरी का संबंध अलकायदा से था. जिसने जघन्य वारदात को अंजाम देकर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. दहशतगर्दी के मामलों के लिए गठित की गई अदालत ने कई धाराओं के तहत अलमंसूरी को कसूरवार ठहराया. बताया गया कि थियेटर ग्रुप पर हमला अलकायदा की हिदायत पर अंजाम दिया गया था. हालांकि अलकायदा ने थियेटर ग्रुप पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. बताया जाता है कि ये घटना ऐसे समय हुई जब सऊदी अरब मनोरंजन पर लगी पाबंदियों में ढील देने की तैयारी कर रहा था.

तीन लोगों की ली थी जान

मुल्क के सर्वेसर्वा मोहम्मद बिन सलमान ने 2017 में पद संभालने के बाद विजन 2030 के नाम से सुधार कार्यक्रम लागू करने का वादा किया था. जिसमें मनोरंजन उद्योग के बढ़ावा के लिए कई बिलियन डॉलर खर्च करने की बात कही थी. अधिकारियों ने बताया कि अलमंसूरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था. जिसमें उसने सऊदी सरकार की मनोरंजन नीति को निशाना बनाया था. गृह मंत्रालय के बयान के मुताबिक अल मंसूरी को गुरुवार को सजाए मौत दी गई.

Check Also

*महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व* : प्रो0 (डॉ0) भरत राज सिंह

*महाशिवरात्रि का वैज्ञानिक महत्व* प्रो0 (डॉ0) भरत राज सिंह महानिदेशक, स्कूल आफ मैनेजमेन्ट साइंसेस,  व ...