भारतीय मूल के एक शख्स द्वारा दुबई में अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या करने और उसका शव कार की फ्रंट सीट में रखकर दुबई की सड़कों में कार दौड़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दुबई की एक स्थानीय अदालत ने सुनवाई में पाया कि संयुक्त में अरब अमीरात में रहने वाला भारतीय मूल के शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने के बाद शव को कार में रखकर करीब 45 मिनट तक दुबई की सड़कों में घूमता रहा। इससे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह कि इसी दौरान उसने रास्ते में खाना पैक कराने के लिए भी अपनी कार रोकी थी। हालांकि बाद में आरोपी ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया था।
बीते रविवार को मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने पाया कि उसकी गर्लफ्रेंड भी एक भारतीय थी। आरोप है कि पीड़िता का किसी अन्य पुरुष से अफेयर चलने लगा था जिसके चलते आरोपी शख्स ने उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने महिला का गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और कुछ देर तक घूमने के बाद खुद को अल मुरकाब्बात थाने में जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, आरोपी ने अपनी कार सीधे थाने के भीतर बने पार्किंग लॉट में खड़ी की और पुलिस में आत्मसमर्पण कर दिया।
आरोपी ने अधिकारियों के सामने कबूल किया है कि वह पीड़िता के साथ पिछले पांच सालों से रिलेशनशिप में था। उसने हाल में उससे तलाक ले लिया था और दूसरे पुरुषों से बात करके उसे धोखा दे रही थी।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि इस घटना को लेकर उसने पीड़िता के परिजनों को ईमेल भी किया था। ईमेल में लिखा था कि यदि उन्होंने अपनी बेटी को नहीं समझाया (धोखा देने के केस में) नहीं समझाया तो वह उसकी हत्या कर देगा।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, एक मॉल के बाहर पार्क कार में दोनों बैठे थे। इसी दौरान कथित अवैध संबंधों को लेकर दोनों तीखी बहस हुई जिससे आरोपी ने आपा खो दिया और पीड़िता की हत्या कर दी। इसके बाद शव को कार में रखे हुए ही उसने एक रेस्टोरेंट में जाकर खाना और पानी की बोटल ऑर्डर की। करीब 45 मिनट तक कार चलाने के बाद अंत में उसने खुद को पुलिस के हवाले करने का फैसला किया।
पुलिस के आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पीड़िता पक्ष के वकील ने अदालत में आरोपी के लिए मौत की सजा सुनाने की मांग की।