नई दिल्ली:हरियाणवी डांसर सपना चौधरी हमेशा ही अपने डांस के जलवों से लाखों दिलों पर राज करती हैं। सपना के स्टेज शो देखने के लिए लाखों की भड़ी लगती हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग दीवाने रहते हैं। ’बिग बॉस’ के घर का हिस्सा रह चुकी सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने फैंस के अपनी लेस्टेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। इसी बीच सपना ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक थ्रोबैक डांस वीडियो शेयर किया है। सपना ये धमाकेदार डांस वीडियो अपने फैंस के लिए लेकर आई हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी के आस पास फैंस की जबदस्त भीड़ देखने को मिल रही है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सपना ने लिखा, ‘जैसे मैं अपने पुराने वीडियोज को देख कर आप सब को याद कर रही हूं, खुश हो रही हूं, आप भी अपने परिवार के साथ अपने घर पर पुरानी तस्वीरें देखें, यादें ताज़ा करें और सब साथ मुस्कुराएं। अपने बड़े बुजर्गों का ध्यान रखें, घर पे साथ मिलके काम करें। मुश्किल है ये वक्त, आए सब मिलकर इंसान होने का फर्ज निभाएं।’
बता दें कि महज कुछ ही घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अबतक हजारो लोग देख चुके हैं। सपना की डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब लाइक्स और कमेंट्स मिलते हैं। इसके साथ ही हाल ही में 14 अप्रैल को सपना का गाना गजबन छोरी भी रिलीज हुआ है जिसे काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है।
‘बिग बॉस’ के घर से बाहर आने के बाद सपना चौधरी के लुक में गजब का बदलाव देखने को मिला है। कभी सलवार सूट पहनने वाली सपना का सोशल अकाउंट आज हॉट तस्वीरों से भरा पड़ा है। वह आए दिन अपने फैंस के लिए अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। साथ ही उनके फैंस को भी उनके नए अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार रहता है।