अक्सर रात के समय सोते हुए हर किसी को ऐसे सपने दिखाई देते हैं जिसका कोई न कोई अर्थ होता है। इनमें कुछ डरावने या फिर कुछ बहुत अच्छे सपने होते हैं जोकि केवल हमें देखने में लगते हैं। लेकिन हम उनका अर्थ नहीं जान पाते। इसका असर सीधा तब होता है जब ये सपने हमें किसी माध्यम से हमारी तरक्की के संकेत देते हैं और हम उसका अर्थ जाने बिना उसे बेकार समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन ऐसी कुछ चीजें हैं जिन्हें यदि आप सपने में देखते हैं तो आपके भाग्य व तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही सपनों के बारे मे….
1. फोन पर बात यदि आप सपने में खुद को किसी से फोन पर बात करते हुए देख रहे हैं तो समझ जाएं कि जल्द ही आपको कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।
2. गुलाब के फूल यदि सपने में आपको कोई गुलाब का फूल दिखता है और आप उसे पकड़ते हैं और आपके हाथ में उसके कांटे चुभ जाते हैं तो समझ लीजिए की आपकी कोई मनोकामना पूरी होने वाली है।
3. नया घर सपने में अगर कोई पूरा बना हुआ घर दिखाई दे तो यह आपके जीवन में बढ़ने वाले मान-सम्मान का संकेत है। ये भी पढ़ें- दुल्हन क्या उसका कपड़ा भी सपने में दिख गया तो होता है इतना बड़ा नुकसान
4. एग्जाम में फेल होना अक्सर लोगों को या बच्चों को ऐसे सपने दिखते हैं कि वह एग्जाम कर रहे हैं और वह अधूरा रह गया या फिर वह फेल हो गए हैं तो यह खुशी की
5. सपने में धूप देखना सपने में अगर आपको धूप या सूरज की रौशनी दिखाई दे तो समझ लीजिए की आपको जल्द ही प्रमोशन मिलने वाला है।