Home / पोस्टमार्टम / सबसे छोटी कोरोना वारियर्स: 5 साल की बच्ची ने जीता PM मोदी का दिल, कह दी थी दिल छू लेने वाली यह बात

सबसे छोटी कोरोना वारियर्स: 5 साल की बच्ची ने जीता PM मोदी का दिल, कह दी थी दिल छू लेने वाली यह बात

सूरत. कोरना वायरस का संक्रमण थमने की जगह लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसके पीछे की वजह है लोगों का लॉकडाउन का पालन नहीं करना। सरकार की अपील के बाद भी वह अपने घरों से बार निकल रहे हैं। ऐसा ही एक निवेदन एक बच्ची ने किया है, जिसकी तारीफ पीएम मोदी ने की है।

वीडियो देख पीएम की तारीफ
दरअसल, गुजरात की रहने वाली है 5 वर्षीय रश्मी देसाई ने वीडियो जारी कर लोगों से घर से बिना काम के बाहर नहीं निकलने की अपील की है। वह लोगों से अलग अंदाज में निवेदन कर रही है। सोशल मीडिया पर अपनी करते हुए यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्ची की तारीफ की है।

5 साल की बच्ची बनी कोरोना वारियर्स
बच्ची रश्मी देसाई ने वीडियो के जरिए संदेश देते हुए कहा-आपके बिना सहयोग के हम कोरोना को नहीं हरा सकते हैं। ऐसे में हम सब देशवासियों को अपने घर में रहना होगा। अगर हम घर में रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे।

Check Also

मौलश्री:  ‘रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार’: भाग – छः 

प्रबोध राज चन्दोल  संस्थापक, पेड़ पंचायत  ‘रामायण में वर्णित पेड़ पौधों के सामाजिक सरोकार’ भाग ...