अयोध्या (Uttar Pradesh)। महाराष्ट्र में अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज सपरिवार राम की नगरी अयोध्या आकर रामजन्मभूमि में रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे। बता दें ठाकरे मुबंई वापस रवाना होने से पहले ठाकरे सपरिवार सरयू आरती में भी जाने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस को लेकर जारी दिशा निर्देश की वजह से यह प्लान रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा वो कोई जनसभा भी नहीं करेंगे। कोरोना वायरस के खतरे को लेकर दोनों कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए सुझाव है कि किसी भी जगह सार्वजनिक स्थल पर भीड़ इकट्ठा होने की स्थिति से बचा जाए।
विरोध का करना होगा सामना
अखिल भारतीय हिंदू महासभा विरोध में उतर आई है। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे जिस पंचशील होटल ठहरेंगे वहीं, उन्हें घेरने की योजना बनाई है। जब वे बाहर निकलेंगे तो उनको काला झंडा दिखाया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं को दोपहर एक बजे ही होटल पंचशील पहुंचने का निर्देश जारी किया गया है।
ये है सीएम का कार्यक्रम
एक दिन पहले शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत शुक्रवार को अयोध्या में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बताया था कि 7 मार्च को दोपहर 2 बजे सीएम उद्धव ठाकरे लखनऊ पहुंचेंगे। इसके बाद दूसरी पाली में शाम 4.30 बजे वह रामलला का दर्शन करेंगे। उनके साथ पत्नी और पुत्र आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहेंगे।
सरयू नदी का नहीं करेंगे आरती
उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले यूपी में शिवसेना की गतिविधियां तेज हो गई हैं। बता दें इससे पहले उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या में रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे। सीएम उद्धव ठाकरे अपने अयोध्या दौरे में सरयू आरती नहीं करेंगे। एक दिन पहले सीएम उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। संजय राउत लखनऊ में लोकभवन पहुंचे, जहां उनकी सीएम योगी से मुलाकात हुई।