लॉकडाउन की वजह से सभी सेलेब्स घर में बंद हैं। हालांकि इस बीच सभी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब सारा अली खान ने एक कोलाज शेयर किया है। इस कोलाज में सारा का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिल रहा है। इस कोलाज में सारा के साथ उनकी मां अमृता और भाई इब्राहिम अली खान हैं। एक तरफ पुरानी फोटो है, तो दूसरी तरफ कुछ समय पहले की। पुरानी फोटो में सारा का वजम काफी बढ़ा हुआ है। वहीं लेटेस्ट फोटो में सारा काफी स्लिम लग रही हैं।
सारा ने इस कोलाज को शेयर करते हुए लिखा, ‘रविवार के बदलाव का मतलब’।
कुछ दिनों पहले पिता के साथ अपनी बॉन्डिंग पर कही थी ये बातें…
एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने कहा था कि सारा और इब्राहिम के समय मैं काफी स्वार्थी था। तो सारा से जब कुछ दिनों पहले सैफ के इस कमेंट पर रिएक्शन मांगा तो उन्होंने सैफ की तारीफ की थी।
सारा ने कहा था, ‘मैं अपने पिता को अच्छी तरह जानती हूं। वह बिल्कुल मेरी तरह हैं जो वह सोचते हैं उस वक्त वह बोल देते हैं। लेकिन मेरे पापा बहुत शानदार हैं। वह हमारे साथ नहीं रहते थे, लेकिन फिर भी वह हमेशा हमारे लिए मौजूद थे। तो मुझे लगता है कि वह एक स्पेशल हग डिजर्व करते हैं। वह बस एक कॉल करते ही हमारे पास होते थे।’
सारा ने ये भी कहा था, ‘मैं अपनी मां से बहुत प्यार करती हूं। मुझे लगता है जब आप ज्यादातर समय साथ होते हैं तो एक दूसरे के साथ फीलिंग्स और इमोशन्स शेयर करना, ये सब चीजें आसान हो जाती हैं। मेरी मां सिंगल मदर थीं और आज मैं जो कुछ भी हूं वो सिर्फ उनकी वजह से हूं। वह हर दिन मुझे बताती हैं कि वह मुझे कितना प्यार करती हैं। मैं अपने पापा के साथ नहीं रहती तो उनकी फीलिंग्स नहीं पता चलती।’