कानपुर (Uttar Pradesh) । रक्षक ही भक्षक हो गए हैं। शहर पुलिस की खाकी वर्दी का दामन दागदार हो गया। नौबस्ता निवासी एक महिला ने थाने पर तैनात रहे इंस्पेक्टर पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। महिला ने एसएसपी दफ्तर में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता का आरोप है सास ससुर से उसका विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत लेकर गई थी, मगर थाने में ही रात रोककर उसके साथ इंस्पेक्टर ने दुष्कर्म किया। वहीं, पुलिस त्वरित एक्शन लेने की बजाय मामले की जांच कराने की बात कह रही है।
इस तरह पहुंची थाने
महिला कल्याणपुर में रहकर नौकरी कर रही है। उसने बताया कि सवा साल पहले उसका सास-ससुर से विवाद का मामला थाने पहुंचा था। नौबस्ता में समाधान दिवस के दिन वह फरियाद लगाने पहुंची तो नोकझोंक हो गई। एक सिपाही ने खींचने की कोशिश की तो उससे हाथापाई हो गई। इसके बाद सिपाहियों ने उसे पकड़कर थाने में बिठा लिया। रात भर वह थाने में ही रही।
रात में किया रेप
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि रात में तैनात एक इंस्पेक्टर ने उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया था। घटना के बाद वह कई दिन तक डर के कारण चुप रही।
सीओ करेंगे मामले की जांच
महिला ने एसपी ग्राणीण प्रद्युम्न सिंह से शिकायत किया। उन्होंने बताया कि मामले में सीओ गोविंद नगर को जांच के लिए कहा गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।