
सिंगर मियांग चांग ने हाल ही में कुछ ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर आपको भी बुरा लगेगा। मियांग ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘पहले मुझे चाइनीज, चिंकी और नेपाली बुलाया जाता था। मुझे लगता है कि बतौर देश हम कैजुअली रेसिस्ट हैं। लेकिन अब मेरे दोस्त चिढ़ा रहे हैं कि मियांग से दूर रहो। मुझे पता है कि वो गलत भावनाओं से नहीं कह रहे हैं। लेकिन मुश्किल तब होती है जब कोई भी आपको गलत भावना से बोलता है। कुछ दिनों पहले ही मैंने अपने दोस्त के एक पोस्ट पर कॉम्पलिमेंट दिया तो कुछ लड़के जो हम दोनों को नहीं जानते थे, उन्होंने मुझे कोरोना वायरस कहा। मैंने उसका स्क्रीनशॉट लिया और उनके नाम को ब्लर करके अपने पेज पर शेयर किया। मैंने उन लोगों को नाम इसलिए ब्लर किया क्योंकि मैं पब्लिक शेमिंग में बिलीव नहीं करता। हालांकि बाद में उन्होंने मुझसे माफी मांगी।’
मियांग ने एक और एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, ‘मैं रोज जॉगिंग के लिए जाता हूं। एक दिन 2 लड़के मेरे बगल से तेज रफ्तार बाइक लेकर निकते हुए बोले कोरोना वायरस। मैं चिल्लाकर गाली देना चाहता था, लेकिन मुझे लगा कोई फायदा नहीं है। इतने सालों से मैं ऐसे कमेंट्स सुनने का आदी हो चुका हूं। ये चीजें हर्ट करती है।’
मियांग ने अपने बारे में बताते हुए कहा, ‘मेरे परिवार की 3 पीढ़िया भारत में पैदा हुई है। मैं धनबाद में पैदा हुआ हूं। मेरे पूर्वज चीन के थे। हमारे जीन्स वही है। मैं भारतीय हूं और मेरी जीन्स चाइनीज। मैं खुद को इंडियन चाइनीज बुलाता हूं। जिन लोगों को मुझे चाइनीज बुलाने में मजा आता है वो बोले, लेकिन उससे पहले भारतीय जरूर जोड़ें। मैं लोगों से थोड़ी संवेदना की उम्मीद करता हूं, खासतौर पर ऐसी भयानक महामारी के समय में।’
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World
Ghoomta Aina | Latest Hindi News | Breaking News घूमता आईना | News and Views Around the World