सिंगापुर : चीन में फैले कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से दुनिया में फैल रहा है सिंगापुर में आठ नये मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है। इनमें से एक मामला सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के निर्वाचन क्षेत्र से सामने आया है।
प्रधानमंत्री लूंग ने शनिवार शाम कहा कि नये मामलों में से एक मामला उनके निर्वाचन क्षेत्र टेक ग़ी जोन-जे से सामने आया है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित पाए गए आठ लोगों को नाजुक हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है और 48 लोगों की हालत स्थिर है और उसमें सुधार हो रहा है। कोरोना वायरस के ताजा मामले सामने आने के बाद देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 138 हो गई है।