Home / स्पॉट लाइट / सिटी मजिस्ट्रेट और आरटीओ ने निराश्रित लोगों को खाद्य सामग्री किया वितरित

सिटी मजिस्ट्रेट और आरटीओ ने निराश्रित लोगों को खाद्य सामग्री किया वितरित

सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल और आरटीओ प्रशासन

उन्नाव।

जहाँ देश एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पूरे देश मे 3 मई तक लॉक डाउन लगाया गया है।
इस लॉक डाउन में लोगो को मुसीबतों का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार लोगो को सुविधाएं पहुचाने के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम मे आज जनपद उन्नाव के नगर मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल और आरटीओ प्रशासन अनिल त्रिपाठी ने चिलचिलाती धूप की परवाह न करते हुए शहर क्षेत्र के मलिन बस्तियो में रहने निराश्रित लोगो को खाद्य सामग्री वितरित किया। नगर मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल और आरटीओ प्रशासन अनिल त्रिपाठी ने चिलचिलाती धूप में शहर के हनुमान मंदिर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आवास विकास बाईपास स्थित पूर्णा देवी मंदिर , राम लीला मैदान, गांधी नगर टेंम्पो स्टैंड , आदि जगहों पर जाकर निराश्रित लोगो को खाद्य सामग्री वितरित किया। नगर मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल और आरटीओ प्रशासन अनिल त्रिपाठी अपनी सुशाशन कार्यप्रणाली के चलते जनपद में जाने जाते है इन दोनों अधिकारियों ने इस लॉक डाउन में लगातार क्षेत्र में जाकर लोगो की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करके लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ -साथ आरोग्य सेतु एप डाऊनलोड करने की भी अपील कर रहे है।

रिपोर्ट-जय सिंह

सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल और आरटीओ प्रशासन

Check Also

HC: उम्रकैद की सजा भुगत रहे हत्यारोपी की जमानत मंजूर

उम्रकैद की सजा भुगत रहे हत्यारोपी की जमानत मंजूर  सजा निलंबित, 50 फीसदी जुर्माना जमा ...