Home / सिनेमा / सिद्धार्थ निगम को मिला हॉलिवुड से ऑफर, ‘धूम 3’ में निभाया था आमिर खान के बचपन का रोल

सिद्धार्थ निगम को मिला हॉलिवुड से ऑफर, ‘धूम 3’ में निभाया था आमिर खान के बचपन का रोल

पॉप्युलर टीवी ऐक्टर सिद्धार्थ निगम जल्द ही हॉलिवुड में धमाल मचाने वाले हैं। फिल्म ‘धूम 3’ में आमिर खान के बचपन का रोल करके चर्चा में आए सिद्धार्थ इन दिनों टीवी पर ‘अलादीन: नाम तो सुना होगा’ सीरियल में नजर आ रहे हैं। हाल ही दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ निगम ने बताया कि उन्हें एक हॉलिवुड की वेबसीरीज का ऑफर मिला है। लेकिन लॉकडाउन की वजह से सब अटका हुआ है।

सिद्धार्थ निगम ने आगे कहा वह बॉलिवुड में भी एक ऐक्टर के तौर पर डेब्यू करना चाहते हैं। मौका मिला तो वह ऐक्शन और रोमांटिक फिल्में करना चाहेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इंटिमेट सीन वाली ऐसी फिल्में कतई नहीं करना चाहेंगे जिन्हें वह अपनी मां के साथ बैठकर भी नहीं देख सकते।

सिद्धार्थ निगम ने अपने करियर की शुरुआत एक ऐड से की थी। इसी ऐड में देखने के बाद ‘धूम 3’ के मेकर्स ने उन्हें आमिर खान के बचपन के रोल के लिए साइन किया। इसके बाद सिद्धार्थ ने कई टीवी शोज में काम किया, जिनमें ‘महाकुंभ: एक रहस्य, एक कहानी’ और ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ शामिल हैं।

बता दें कि अभी लॉकडाउन के चलते हर तरह की शूटिंग 3 मई तक बंद है। ऐसे में टीवी पर भी पुराने हिट शोज टेलिकास्ट किए जा रहे हैं।

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से हमला: बांद्रा स्थित घर में एक चोर ने किया हमला

मुम्बई। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने जानकारी दी कि सैफ अली खान ...