Home / स्पॉट लाइट / सीएम योगी के पिता का निधन, मायावती और अखिलेश ने किया ट्वीट, कही ये बातें

सीएम योगी के पिता का निधन, मायावती और अखिलेश ने किया ट्वीट, कही ये बातें

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्‍ट का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है। निधन की खबर सुनकर हर कोई शोक संवेदना प्रकट कर रहा है। उधर सीएम योगी के पिता के देहांत के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर शोक जताया है।

मायवती ने ट्वीट में लिखी ये बातें
मायावती ने ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता श्री आनन्द सिंह बिष्ट की इलाज के दौरान आज दिल्ली के एम्स में हुई मौत की खबर अति-दुःखद। कुदरत इनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी श्रद्धांजलि दी है। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पिता के देहावसान पर भावभीनी श्रद्धांजलि!।

उत्तराखंड ले जाया जा रहा शव
सीएम के पिता के निधन की आधिकारिक जानकारी उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश के अवस्‍थी ने दी। उन्होंने आनंद सिंह बिष्ट के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि ये मुश्किल का दौर है और हमारी सांत्वनाएं सीएम योगी आदित्यनाथ सिंह के साथ हैं। बता दें सीएम योगी के पिता का शव उनके पैतृक गांव पंचूर (उत्तराखंड) ले लाया जा रहा है। इसकी तैयारी की जा रही है।

Check Also

NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ विज्ञान संकाय के गणित विभाग में

प्रयागराज,  18 मार्च 2025. इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिसर, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संख्या 5 एवं 10 का ...