चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने भले ही अब चीन में अपनी तबाही कम कर दी हो। लेकिन यह दूसरे देशों में काफी तेजी के साथ अपना काम कर रहा है। पूरी दुनिया इससे बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यही वजह है कि मोदी सरकार ने भी इससे बचने के लिए जनता को 21 दिनों तक घरों में रहने के लिए कहा है।
सीएम योगी लॉक डाउन के बावजूद पहुंच गए अयोध्या
पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसे ही पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा की उसके कुछ ही घंटों बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए। इस दौरान सीएम योगी ने रामलला को टिन शोड से निकालकर फाइबर के बने अस्थाई मंदिर में विराजित किया। इस दौरान उन्होंने पूजा-अर्चना भी की। उनके साथ सुरक्षाकर्मी और बाकी कई लोग थे।
अब कांग्रेस ने उठाए सवाल
सीएम योगी के अयोध्या पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ट्वीट करते हुए कहा है कि नवरात्रि का पहला दिन है। मां के दरबार में दर्शन के लिए जाना मेरी भी हार्दिक इच्छा है। लेकिन मैंने प्रधानमंत्री जी की बात मानी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी नहीं मानते। भीड़ के साथ दर्शन कर रहे हैं तो ऐसे में कैसे उत्तर प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री जी की बात माने?