गोरखपुर : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री का शहर गोरखपुर शामिल हैं। जिला प्रशासन ने यहां दैनिक जरूरतों के सामानों की खरीददारी के लिए सुबह साढ़े नौ बजे तक का समय तय कर दी है। इसके बाद सभी लोग रविवार की तरह खुद को घरों में कैद रखेंगे।
जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पांडियन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कोरोना वायरस से बचाव के बावत आधी रात तकरीबन 12 बजे जारी विज्ञप्ति में बताया है कि जिले में धारा 144 लागू है। इसलिए लोग सावधानी बरतें और कहीं भी एक जगह चार लोगों से अधिक लोव इकट्ठा न हों। 25 मार्च तक लागू लॉक डाउन के आदेश का पूरी तरह पालन करे और साढ़े नौ बजे सुबह तक अपनी दैनिक जरूरतों के सामानों की खरीददारी को पूरी कर लें।
ये जिले हैं लॉक डाउन
लॉकडाउन जिलों में प्रदेश के 16 जिले हैं। जिनमें मुरादाबाद, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आजमगढ़, बरेली, आगरा, पीलीभीत, मुरादाबाद, बाराबंकी, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर और मुख्यमंत्री का शहर गोरखपुर शामिल हैं।
बता दें कि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि 16 जिलों में लॉकडाउन 23 मार्च से 25 मार्च तक लागू रहेगा। जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है लेकिन फिलहाल अभी तीन दिनों के लिए ये घोषणा की गई है। इसलिए लोग घरों में ही रहें। इस बीमारी से बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है।