Home / पोस्टमार्टम / सीमित सामान के नाम पर हो रही जेब गर्म

सीमित सामान के नाम पर हो रही जेब गर्म

कोरोना वायरस जब अपने पैर पसार रहा था, तब कुछ व्यापारी बनिया बुद्धि लगाने में जुटे थे और उन्होंने धड़ाधड़ स्टॉक मंगवाकर गोडाउन लबालब भरवा लिए। इनमें कुछ इंदौरी चायनिज सामानों का धंधा करने वाले भी शामिल हैं। उन्होंने मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में फोन घनघनाए तथा मोबाइल पार्ट्स से लेकर अन्य चायनिज सामान ट्रकों में भरकर गोडाउनों में रखवाए। अब ऐसे व्यापारी छोटे दुकानदारों को रोजाना व्हाट्सएप कर रहे हैं कि सीमित स्टॉक बचा है और चायना से माल आना बंद हो चुका है। अब भी मौका है वरना अगले 5-6 दिनों में मोबाइल पार्ट्स से लेकर अन्य चीजों के दाम दुगने भी हो सकते हैं।

-चायनिज मोबाइल की भरमार…
चायनिज मोबाइल की आवक तो अब भी जारी है, वहीं पहले से ही दुकानदारों के पास चायना मोबाइल की भरमार है। इनके दाम भी काफी कम है। कम्पनी का मोबाइल जहां 15 से 20 हजार रुपए में आता है, वही फंक्शन का चायनिज मोबाइल 7 से 10 हजार रुपए तक आसानी से मिल जाएगा। फिलहाल चायना का मोबाइल मार्केट खत्म हो चुका है इसलिए इनकी कीमतें जहां और कम हो रही हैं, वहीं चायना से इन मोबाइल की आवक बंद नहीं हो रही है।

Check Also

Bombay High Court के जज ने भरी अदालत में इस्तीफा क्यों दिया?

हाईकोर्ट जज ने खुली अदालत में इस्तीफे दिया *साभार प्रस्तुति* *आनन्द श्रीवास्तव, अधिवक्ता* बॉम्बे हाई ...