ग्रहों की स्थिति में समय के अनुसार बहुत से परिवर्तन होते रहते हैं, जिसके कारण समय के साथ-साथ मनुष्य का जीवन भी बहुत से उतार-चढ़ाव से गुजरता है, कभी व्यक्ति का जीवन खुशहाली पूर्वक रहता है तो कभी परेशानियां उत्पन्न होने लगती है, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन की परिस्थितियां ग्रहों की चाल पर आधारित होती है, आपको बता दें कि सारे ग्रहों के राजा सूर्य 14 मार्च 2020 को अपनी राशि परिवर्तन करने वाले हैं, यह मीन राशि में प्रवेश करेंगे और यह इस राशि में 13 अप्रैल 2020 तक रहने वाले हैं, इस समय के दौरान सभी 12 राशियों पर कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य पड़ेगा, आखिर इस परिवर्तन की वजह से आपके जीवन पर कैसा प्रभाव रहने वाला है? इस समय के दौरान आपका जीवन कैसा व्यतीत होगा? आज हम आपको इसकी जानकारी देने जा रहे हैं।
आइए जानते हैं सूर्यदेव की राशि परिवर्तन से किन राशियों को मिलेगा लाभ
मेष राशि वाले लोगों के जीवन पर सूर्य का राशि परिवर्तन शुभ असर डालने वाला है, आपके सपने पूरे हो सकते हैं, इस राशि वाले लोगों को विदेश जाने का अवसर मिल सकता है, विद्यार्थी वर्ग के लोगों का मन पढ़ाई में लगेगा, प्रेम संबंधों की स्थितियां सुधर सकती है, घर परिवार का वातावरण खुशहाल बना रहेगा, अचानक आपको धन लाभ मिलने के योग बन रहे हैं, आपकी सेहत सामान्य रहेगी, परिवार के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा।
वृषभ राशि वाले लोगों को सूर्य की राशि परिवर्तन की वजह से आमदनी में बढ़ोतरी होने की संभावना बन रही है, इस राशि वाले लोगों को आर्थिक मुनाफा मिल सकता है, कार्यक्षेत्र में आपको तरक्की हासिल होगी, सामाजिक दायरा बढ़ेगा, नए लोगों से मिलना जुलना हो सकता है, बड़े भाई बहनों के साथ रिश्ते अच्छे रहेंगे, आप अपने कामकाज पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, निजी जीवन में सुधार आएगा, कामकाज के तरीकों में बदलाव कर सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है।
मीन राशि वाले लोगों के जीवन पर सूर्य का राशि परिवर्तन अच्छा असर डालने वाला है, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, माता-पिता की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी, आप अपना काम बेहतर तरीके से कर पाएंगे, करियर में आगे बढ़ने के बहुत से मौके मिल सकते हैं, प्रभावशाली लोगों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, विदेश से अचानक खुशखबरी मिलने की संभावना बन रही है, जिससे आपके घर परिवार की खुशियां बढ़ेंगी, कामकाज की योजनाएं पूरी हो सकती है, कार्यस्थल में बड़े अधिकारी आपका पूरा सहयोग देंगे।
आइए जानते हैं बाकी राशियों का कैसा रहेगा हाल
मिथुन राशि वाले लोगों को सूर्य की राशि परिवर्तन की वजह से मिले जुले परिणाम हासिल होंगे, नौकरी और व्यापार की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी, आप व्यापार के सिलसिले में किसी यात्रा पर जा सकते हैं, यात्रा के दौरान आपको थोड़ा संभल कर रहना होगा, आप अपनी जरूरी चीजों का ध्यान रखें, किसी करीबी मित्र या रिश्तेदार से आपको उपहार मिल सकता है, समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, आत्मविश्वास मजबूत रहेगा, अगर आप कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लीजिए।
कर्क राशि वाले लोगों के ऊपर सूर्य का राशि परिवर्तन थोड़ा कठिन रह सकता है, स्वास्थ्य के लिहाज से समय कमजोर रहेगा, इस समय के दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से गुजरना पड़ेगा, व्यापार में आप कुछ बदलाव करने की कोशिश कर सकते हैं, जो काफी हद तक आपके लिए बेहतर साबित होंगे, धर्म-कर्म के कार्यों में आपकी अधिक रुचि रहेगी, आप अपने परिवार के लोगों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे आपके मन को शांति प्राप्त होगी, कामकाज को लेकर आपका मानसिक तनाव थोड़ा बढ़ सकता है।
सिंह राशि वाले लोगों को सूर्य की राशि परिवर्तन की वजह से कामकाज में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, माता-पिता की सेहत में गिरावट आने की संभावना बन रही है, धार्मिक कार्यों में अधिक धन खर्च होने की संभावना बन रही है, आप अपने किसी महत्वपूर्ण कार्य पर सोच विचार कर सकते हैं, आपको इस समय के दौरान कुछ अच्छे अनुभव मिलने के योग बन रहे हैं, मित्रों के साथ मिलना जुलना हो सकता है, जीवन साथी के साथ अच्छे तालमेल बने रहेंगे।
कन्या राशि वाले लोगों को सूर्य की राशि परिवर्तन की वजह से दांपत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जीवनसाथी से मनमुटाव होने की संभावना बन रही है, व्यापार के सिलसिले में की गई यात्रा बेहतर साबित होगी, आपके पुराने रुके कामकाज पूरे हो सकते हैं, लेकिन आप अपने बिजनेस में किसी भी प्रकार का बदलाव मत कीजिए, माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा, विवाह योग्य लोगों को विवाह का अच्छा रिश्ता मिल सकता है।
तुला राशि वाले लोगों का समय मिलाजुला रहने वाला है, कानूनी मामलों में आपको सफलता मिल सकती है, आपकी आमदनी में कमी आने की संभावना बन रही है, इसलिए आपको अपनी फिजूलखर्ची पर लगाम रखने की आवश्यकता है, आप अपने शत्रुओं को परास्त करेंगे, विद्यार्थी वर्ग के लोगों का यह समय ठीक रहने वाला है, आपको प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल होगी, आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा, आप बाहर के खानपान से दूर रहें।
वृश्चिक राशि वाले लोगों के जीवन पर सूर्य का राशि परिवर्तन नकारात्मक प्रभाव डालने वाला है, आपके कार्यक्षेत्र में बहुत से उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे, शिक्षा से जुड़े हुए लोगों को कठिनाई हो सकती है, आपका मन पढ़ाई में नहीं लगेगा, संतान से रिश्ते बिगड़ने की संभावना बन रही है, आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, किसी पुरानी बीमारी से आप काफी परेशान रहेंगे, प्रेम जीवन के लिहाज से यह समय सामान्य रहेगा, आपको इस समय के दौरान काफी धैर्य से काम लेने की आवश्यकता है।
धनु राशि वाले लोगों को सूर्य की राशि परिवर्तन की वजह से मिलाजुला परिणाम हासिल होगा, घर परिवार में किसी बात को लेकर बहस बाजी होने की संभावना बन रही है, रिश्तेदारों से तालमेल बिगड़ सकते हैं, माता के स्वास्थ्य में गिरावट होने की वजह से आप काफी परेशान रहेंगे, आपको घर परिवार की आर्थिक स्थिति पर ध्यान देने की आवश्यकता है, कार्यस्थल का वातावरण सामान्य रहेगा, आपको किसी विशेष कार्य के लिए अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है।
मकर राशि वाले लोगों को सूर्य की राशि परिवर्तन की वजह से स्वास्थ्य में गिरावट आने की संभावना बन रही है, बच्चों का स्वास्थ्य भी कमजोर हो सकता है, कार्यक्षेत्र में कठिन मेहनत करने के बावजूद भी आपको सफलता हासिल नहीं मिल पाएगी, जिससे आप काफी हताश रहेंगे, आप अपने व्यापार में कोई भी जोखिम लेने से बचें अन्यथा आपको बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है, आपको कठिन परिस्थितियों में समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है, मित्रों का समय-समय पर सहयोग मिल सकता है।
कुंभ राशि वाले लोगों का जीवन सामान्य व्यतीत होगा, सूर्य की राशि परिवर्तन की वजह से जीवन साथी के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, जीवनसाथी का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा, जीवनसाथी से किसी बात को लेकर टकराव होने की संभावना बन रही है, आपकी आमदनी अच्छी रहेगी परंतु उसके अनुसार आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं, आप अपने सोचे हुए कार्य को पूरा करने की कोशिश में लगे रहेंगे, आपकी लव लाइफ ठीक-ठाक रहेगी, लव पार्टनर का सहयोग मिल सकता है।