Home / संस्कार / सूर्योदय से पहले आटे में मिलाएं ये चीज, बनने लगेंगे आपके सभी रुके हुए काम

सूर्योदय से पहले आटे में मिलाएं ये चीज, बनने लगेंगे आपके सभी रुके हुए काम

आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में समस्याओं को दूर करने के लिए चाहे कितने ही प्रयास किया जाए लेकिन समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं लेती। और वह इन्हे दूर करने के लिए न जाने कितने ही उपाय करता है।

आइये आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जिसमे में एक ऐसी गजब की शक्ति है जो आपकी कुंडली में हो रहे फेरबदल को आपके अनुकूल बना देती है। और इस उपाय को करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता।

अगर हम धन की कमी से परेशान है जब भी आटा पिसवाने जाए उस से 1 दिन पहले एक लाल रंग की हथेली में केसर के दो धागे और गेहूं की कुछ दानों को मिलाकर घर के मंदिर में रख दें अगले दिन आटा पिसवाते वक्त थैली वाले गेहूं और केसर पिसवाने वाले गेहूं में मिला दे। ऐसा करने से घर मे माता लक्ष्मी का सदैव वास होता है और धन सम्बंधी सभी परेशानी दूर होती है।

Check Also

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग”

महर्षि वैदिक सांस्कृतिक केंद्र अरेरा कॉलोनी भोपाल में आज तृतीय “ज्ञानामृत सत्संग” का आयोजन किया ...