Home / पोस्टमार्टम / सैनिटाइज करते वक्त छींटे पड़े, गुस्से में दबंग ने जबरदस्ती केमिकल पिलाकर ले ली जान

सैनिटाइज करते वक्त छींटे पड़े, गुस्से में दबंग ने जबरदस्ती केमिकल पिलाकर ले ली जान

रामपुर (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस से चल रहे जंग के बीच एक बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। गांव में सैनिटाइज करने गए युवक के साथ पांच लोगों ने पहले मारपीट की। घायल हो जाने के बाद उसके मुंह में सैनेटाइज करने वाला रासायनिक घोल डाल दिया। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। परिजनों के मुताबिक युवक का गुनाह बस इतना था कि सैनिटाइज करते समय आरोपियों में से एक के ऊपर छींटे पड़ गए थे। वहीं, इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर एक नामजद सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरा मामला

मुतियापुरा गांव निवासी हरीशंकर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसका भाई कुंवर पाल (21) गांव निवासी हुलासी के साथ प्रेमपुर गांव में सैनिटाइज करने वाले रासायनिक घोल का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान उसी गांव का इंद्रपाल सामने आ गया।

इस वजह से इंद्रपाल को भी सैनिटाइजर की कुछ छींटे पड़ गईं। इसके आक्रोशित होकर इंद्रपाल ने अपने चार साथियों की मदद से सैनिटाइज कर रहे युवक की पिटाई कर दी।

उपचार के दौरान तोड़ा दम
पिटाई करने से भी जी न भरा तो घायल हुए युवक के मुंह पर जबरन रासायनिक घोल का छिड़काव कर दिया। इस वजह से कुंवरपाल बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने उसे बिलासपुर स्थित एक चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर उसे मुरादाबाद स्थित एक मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान अब उसकी मौत हो गई।

शादी की चल रही थी बातचीत
मौत की सूचना पर उसके घर में कोहराम मच गया। परिवार के लोग शव को लेकर थाने पहुंचे। आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर एक नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। कुंवरपाल के रिश्तेदारों का कहना है कि उसकी शादी की बातचीत चल रही थी। इसे लेकर उसने घर में निर्माण कार्य भी कराया था।

Check Also

“माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी क्या”?: वरिष्ठ पत्रकार रंजन श्रीवास्तव/भोपाल

आपकी बात- 11 क्या हमें अब माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी? वरिष्ठ पत्रकार रंजन ...