Home / सिनेमा / सैफ-अमृता के बेटे इब्राहिम ने कराया पहला फोटोशूट, सामने आया डैशिंग लुक

सैफ-अमृता के बेटे इब्राहिम ने कराया पहला फोटोशूट, सामने आया डैशिंग लुक

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान यूं तो लाइम लाइट से दूर रहते हैं, लेकिन इन दिनों वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। स्वभाव से शर्मीले इब्राहिम ने अब अपनी बहन सारा अली खान की तरह, ग्लैमर की दुनिया में कदम रखते हुए उन्होंने अपना पहला प्रोफेशनल फोटोशूट करवाया।
इससे पहले वह सारा के साथ फोटोशूट करवा चुके हैं, लेकिन ऑफिशियली इब्राहिम ने अब जाकर इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। पहले फोटोशूट की तस्वीरें इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वो अलग-अलग अवतारों में नजर आ रहे हैं। यह किसी क्लोदिंग ब्रैंड की लिए कराया गया फोटोशूट है। एक फोटो में इब्राहिम ने डार्क कलर की हुडी पहनी है, तो वहीं दूसरी तस्वीर में वह हाईनेक व्हाइट टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।

दोनों ही फोटो में इब्राहिम डैशिंग लग रहे हैं। इस फोटोशूट को मिले रिएक्शन की बात करें तो इब्राहिम को देखकर लोग सिर्फ तारीफें ही कर रहे हैं। कोई उनकी जॉ लाइन का दीवाना हुआ जा रहा है, तो उनके लुक्स पर फिदा है। कुछ ने इब्राहिम को अपने पापा सैफ की कॉपी बताया। वहीं, अब देखना होगा कि इस फोटोशूट के बाद इब्राहिम के लिए ग्लैमर की दुनिया के कितने रास्ते खुलते हैं। इब्राहिम ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की है।

इब्राहिम अली खान क्रिकेट के दीवाने हैं। वह प्रोफेशनल तौर पर भी क्रिकेट मैच खेलते नजर आए हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने एक मैच के दौरान ली तस्वीरें भी शेयर की थीं। इब्राहिम को लेकर खबर है कि वह क्रिकेट में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन अब उनका ग्लैमरस फोटोशूट देखकर लोगों की राय बदल गई है।

Check Also

राज्य नाट्य समारोह: “ठग ठगे गये” का मंचन

  “ठग ठगे गये” का मंचन        उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ ...