मेष, वृषभ, मिथुन
गर्भवती स्त्रियों को चलते-फिरते वक्त ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। यदि संभव हो तो ऐसे व्यक्तियों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इसके कारण पैदा हो जाने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। व्यापारियों को यहरोबार में घाटा हो सकता है एवं स्वयं के कारोबार को बेहतर बनाने को आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है। रिश्तेदारों एवं मित्रों से अकस्मात उपहार मिलेगा। आपका बेपनाह प्रेम आपके प्रिय को बेहद क़ीमती है। स्वयं के ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें एवं कुछ नए सम्पर्क व मित्र बनाएँ। मुमकिन है कि आपके माँ-बाप आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके कारण आपके दांपत्य जीवन में एवं निखार आएगा। आपका व्यक्तित्व व्यक्तियों को निराश कर सकता है अत: आपको स्वयं के व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन करने की जरुरत है।
कर्क, सिंह, कन्या
सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, अत: मज़बूत एवं स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें एवं उनके परिणामों का सामना करने को तैयार रहें। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आप लोगों को अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। बढ़िया दिन है जब आप समस्त के गौर को स्वयं की तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने को कई चीज़ें होंगी एवं आपके सामने दिक्कत यह होगी कि किसे पूर्व चुना जाए। स्वयं के दिल की बात ज़ाहिर करके आप ख़ुद को काफ़ी हल्का एवं रोमांचित महसूस करेंगे। उन व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ाने से बचें जिनके साथ आपका समय खराब होता है। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ भोजन और पेय – यह दिन आपके एवं आपके जीवनसाथी को ही बना है। आपकी ऊर्जा बेवजह के कामों में जाया हो सकती है। जीवन को सही से जीना चाहते हैं तो टाइम टेबल के अनुसार चलना सीखें।
तुला, वृश्चिक, धनु
अपनी सेहत का ख़याल रखें। बाकी दिनों के मैच यह दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा एवं आप लोगों को पर्याप्त दौलत की प्राप्ति होगी। किसी ऐतिहासिक इमारत के दाएं बाएं सैर-सपाटे की प्रोजेक्ट बनाएँ। इसके कारण बच्चों एवं घर के सदस्यों को ज़रूरी ताज़गी मिलेगी। प्रेम के मामले में सामाजिक बंधन तोड़ने से बचें। रात्रि के दौरान आप परिवार के व्यक्तियों से दूर होकर स्वयं के परिवार की छत अथवा किसी पार्क में टहलना लाइक करेंगे। ख़ुद तनावग्रस्त हो जाने की झल्लाहट आप बेवजह स्वयं के जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं। दिन अच्छा हैै आपका प्रिय आपकी किसी बात पर खिलखिलाकर हंसेगा।
मकर, कुम्भ, मीन
आपका रोमानी पहलू उभरकर आएगा। जो व्यक्ति बीते कुछ दिनों से बहुत बिजी थे उन्हें स्वयं के लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। दांपत्य जीवन में गर्मजोशी एवं गर्म खाने की काफी एहमियत है; आप दोनों का ही लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपका संंगी आपके लिए भवन में कोई सरप्राइज डिश बना सकता है जिससे आपके दिन की थकान मिट जाएगी।