Home / पोस्टमार्टम / सोमवार को नहीं होगा लोकसभा में प्रश्नकाल, दो बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही

सोमवार को नहीं होगा लोकसभा में प्रश्नकाल, दो बजे शुरू होगी सदन की कार्यवाही

नई दिल्ली :  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि आगामी सोमवार 23 मार्च को सदन में प्रश्नकाल नहीं होगा और बैठक दोपहर दो बजे के बाद शुरू होगी।

शुक्रवार को सदन में कहा कि गत 19 मार्च को सभी दलों के नेताओं के साथ उनकी चर्चा हुई थी। कई सदस्यों ने व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया था कि हवाई उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन के कारण वह सोमवार सुबह 11 बजे संसद नहीं पहुंच पाएंगे।

बिरला ने कहा कि सदस्यों के आग्रह को स्वीकार करते हुए उन्होंने तय किया है कि सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे होगी और प्रश्नकाल की कार्यवाही नहीं होगी।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...