Home / पोस्टमार्टम / सौभाग्य का प्रतीक गणगौर महापर्व 27 को

सौभाग्य का प्रतीक गणगौर महापर्व 27 को

रांची :  माहेश्वरी समाज का प्रमुख महापर्व गणगौर 27 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। माहेश्वरी महिला समिति के अध्यक्ष विजय साबू ने बुधवार को बताया कि श्री माहेश्वरी सभा रांची द्वारा श्रीलक्ष्मी नारायण मंदिर में महोत्सव होगा। गणगौर का विसर्जन मंदिर के निकट बड़ा तालाब पर बनाए गए घाट पर किया जाएगा। गणगौर की पूजा सुबह साढे छह बजे से शुरू होगी और दोपहर तीन बजे तक चलेगी।

सफल आयोजन के लिए कमेटी का गठन कर लिया गया है। जिसमें मुख्य संयोजक कैलाश सोमानीअजय शंकर साहू एवं मेघराज दरगड़सह संयोजक अंकित काबराधीरेंद्र राठी,सरला चातलांगियालक्ष्मी चितलांगिया और कुमुद लाखोटिया बनाई गई है।

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार!

लोकसभा चुनाव 2024 : अब तो बस जनता के फैसले का इंतजार! स्नेह मधुर आज ...