धर्मशाला : शहीद मेजर दुर्गामल और कैप्टन दल बहादुर थापा स्मृति मंच, दाड़ी(धर्मशाला) में कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधान कर्नल एमएस कारकी ने कहा कि स्थाई सदस्यों की आम सभा जो 22 मार्च, 2020 को निर्धारित की गई थी, वह राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस बीमारी (कोविड-19) के कारण स्थगित कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि अगली आम सभा की तारीख बारे मंच के सभी सदस्यों को सूचित कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्मृति मंच के प्रेस सचिव विजय महाजन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।