Home / पोस्टमार्टम / स्वरोजगार योजना की मदद से खोली किराना दुकान, तो जितेन्द्र हुआ आत्मनिर्भर

स्वरोजगार योजना की मदद से खोली किराना दुकान, तो जितेन्द्र हुआ आत्मनिर्भर

खण्डवा :  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार स्थापित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण दिया जाता है। इस योजना के तहत अनुदान भी हितग्राहियों को मिलता है। पुनासा तहसील के मूंदी निवासी जितेन्द्र सिंह सोनगरे जो पिछले कई वर्षे से दूसरों की दुकान पर काम करते थे, क्योंकि खुद की दुकान खोलने के लिए पूंजी नही थी। एक दिन उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने जिला उद्योग केन्द्र जाकर पूछताछ की और किराना दुकान खोलने के लिए आवेदन जमा कर दिया।

कुछ दिनों बाद जितेन्द्र को सूचना मिली कि उसका 2 लाख रू. का ऋण प्रकरण उद्योग विभाग ने स्वीकृत कर दिया है। जितेन्द्र को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मूंदी से 2 लाख रू. का ऋण भी मिल गया, जिससे उसने किराना स्टोर का संचालन प्रारंभ कर दिया। अब जितेन्द्र पूंर्णत: आत्मनिर्भर हो चुका है तथा बैंक का ऋण भी समय पर चुका रहा है। जितेन्द्र बताता है कि खुद की दुकान खोलने से उसकी आय तो बड़ी ही है साथ ही परिवारजनों के सम्मान व आत्म विश्वास में भी वृद्धि हुई है।

Check Also

“माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी क्या”?: वरिष्ठ पत्रकार रंजन श्रीवास्तव/भोपाल

आपकी बात- 11 क्या हमें अब माफियाओं की “सक्सेस स्टोरी” पढ़नी पड़ेगी? वरिष्ठ पत्रकार रंजन ...